विद्यार्थी जीवन से ही खेलों को अपने जीवन का अंग बनाकर नशे से रहें दूर : किशोरी लाल

by

सीपीएस ने की रा.व.मा.पा. दयोल व रा.मा.पा. भिरड़ी में खंड स्तरीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता
बैजनाथ, 16 जून :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशु पालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने आज शुक्रवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोल व राजकीय माध्यमिक पाठशाला भिरड़ी में शिक्षा खंड स्तरीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की।
किशोरी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों का हमारे शारीरिक व बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन वास करता है और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए खेल गतिविधियों से जुड़े रहना अति आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थीयोें से खेलों को अपने जीवन का अंग बनाकर नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
सीपीएस ने कहा कि देश का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर है और युवाओं को सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए देश तथा प्रदेश को विकास के स्वर्णिम पथ पर आगे बढ़ाना होगा। सीपीएस ने कहा कि प्रदेश के अनेक प्रतिभावान खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विकास के सभी मानकों पर सर्वोच्च स्तर पर स्थापित करना ही वर्तमान प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस दिशा में तीव्रता के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं से लाभ उठाएं।
इस अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में दयोल में 30 स्कूलों के 442 व भिरड़ी में 15 स्कूलों के 285 प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने खेल प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस खेल-कूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने बॉलीबाल, खो-खो, कब्बडी, बेडमिन्टन, एथलेटिक्स, शतरंज और रेसलिंग आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापक ने मुख्य अथिति को शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया। क्षेत्र के विभिन्न महिला मंडलो ने भी मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
सीपीएस ने कहा कि चढ़ियार क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा बहुत जल्द चढ़ियार मेला मैदान को खेल विभाग से सौन्दर्यकरण करवाया जाएगा। उन्होंने चढ़ियर के 7 महिला मंडलों को 10-10 हज़ार रुपए देने और सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिए रा.व.मा.पा. दयोल व रा.मा.पा. भिरड़ी को 11-11हज़ार रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।
इसके उपरांत मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशु पालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने लोगों की जन समस्याएं भी सुनी और अधिकांश समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्बाल, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, कांग्रेस कमेटी के सदस्य, बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल, प्रधान दयोल देवराज, प्रधान भिरड़ी विजय कुमार, पूर्व प्रधान गुलाब सिंह, बीडीसी सदस्य मीरा देवी, पूर्व बीडीसी सुनील, नीलम कुमारी, चंद्रपाल, ओम प्रकाश, नायब तहसीलदार चढ़ियार, एसडीओ जल शक्ति चढ़ियार, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, छात्र-छात्राएं, प्रतिभागी खिलाड़ी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विक्रमादित्य सिंह जिस तरह से मंडी का अपमान करने पर तुले हुए हैं उसका खमियाजा उन्हें हर हाल में भुगतना पड़ेगा –

मंडी, 30 अप्रैल : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि जिस तरह की शब्दावली का विक्रमादित्य सिंह इस्तेमाल कर रहे हैं उससे यही प्रतीत हो रहा है कि उन्हें...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र उप-चुनावों के लिए आज पांच नामांकन पत्र दाखिल

एएम नाथ।  नालागढ़ :  51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनावों के लिए आज पांच नामांकन पत्र दाखिल किए गए। निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

अवैध खनन, चिट्टा और पीपल तथा बड़ जैसे बड़े पेड़ों की कटान व तस्करी पर डिप्टी सीएम के कड़े तेवर : 3 प्रमुख समस्याओं से जिले को पूरी तरह मुक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की डिप्टी सीएम की प्रशासन को कड़ी हिदायत

ऊना में हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय का उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन रोहित जसवाल। ऊना, 13 दिसंबर. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना जिले के रामपुर में हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकगीतों में जनजीवन पर आधारित पुस्तक भेंट:— DC आबिद हुसैन सादिक बिलासपुर ने की सराहना

बिलासपुर, 21 नवंबर :   वरिष्ठ साहित्यकार रामलाल पाठक ने अपनी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “लोकगीतों में जनजीवन” वीरवार को उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल और अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि...
Translate »
error: Content is protected !!