एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जिला के सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थल भलेई माता मंदिर में माथा टेका तथा क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए कामना की।
इस अवसर उन्होंने कहा कि भलेई माता मंदिर न केवल जिला चंबा बल्कि हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब तथा जम्मू कश्मीर के लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। इसके पश्चात कुलदीप सिंह पठानिया मंदिर परिसर में आयोजित विशाल दंगल में भी सम्मिलित हुए तथा उन्होंने दंगल में शामिल पहलवानों की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मंदिर मेला कमेटी की ओर से उन्हें शाल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, मेला कमेटी के प्रबंधक कमल ठाकुर, एसडीएम सलूनी नवीन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विपिन ठाकुर, अधिशासी अभियंता एचपीएससीबीएल पंकज राठौर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।