विधायक बेटी के स्वागत में देहरा वासियों ने बिछाई पलकें : हरिपुर में स्वागत समारोह में उमड़ा लोगों का हुजूम, मिलने वालों की लगी लम्बी कतारें, मौके पर किया जनसमस्याओं का निदान

by
राकेश शर्मा  देहरा/तलवाड़ा :   विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद पहली दफा देहरा विधानसभा क्षेत्र के आधिकारिक दौरे पर पहुंची नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर का देहरा वासियों ने आज हरिपुर में पलके बिछाकर स्वागत किया। विधायक बेटी से मिलने और उनकी एक झलक पाने को लोग बेहद उत्साहित दिखे। कमलेश ठाकुर के देहरा आने पर स्थानीय नागरिक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका अभिवादन किया। विधायक के हरिपुर पहुंचते ही पहले से इंतजार में खड़े स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश से अपनी विधायक बेटी का अभिनंदन किया।
विधायक नहीं बेटी के रूप में करूंगी काम :
कमलेश ठाकुर ने इस अवसर पर देहरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देहरा वासियों के विश्वास और स्नेह के कारण ही उनकी बेटी हिमाचल विधानसभा तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग उन्हें विधायक न समझें बल्कि अपनी बेटी की तरह व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि वे हृदय से देहरा के लोगों के ऋणी हैं और एक बेटी के रूप में देहरा के विकास के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि देहरा के लोगों का यह ऋण चुकाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार क्षेत्र के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि देहरा की हर जरूरत पर गंभीरता से विचार करते हुए उसे पूरा किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि देहरा के समग्र विकास को लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि देहरा के समग्र विकास को लेकर उन्होंने पूरी कार्य योजना बनाई है। बकौल विधायक, आने वाले समय में देहरा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु सिलसिलेवार तरीके से परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा देहरा को पुलिस जिला बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यहां लोक निर्माण विभाग का वृत और बनखंडी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का जूलॉजिकल पार्क का निर्माण भी किया जाएगा।
कमलेश ठाकुर ने इस दौरान जल शक्ति विभाग विश्राम गृह देहरा और लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह हरिपुर में इत्मीनान से लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सहानुभूतिपूर्वक जनसमस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही अधिकतम का निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देहरा वासियों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी। देहरा विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति अपनी समस्याओं और परेशानियों को लेकर उनसे कभी भी मिल सकता है।
इस अवसर पर तहसीलदार देहरा कर्मचंद कालिया, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर, बीडीओ देहरा मुकेश कुमार, आरएम देहरा कुशल कुमार, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंद्रा देवी, बीडीसी मंजीत सिंह सकरी, ब्लॉक महासचिव पवन चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम शर्मा, समाज सेवक नरेंद्र पप्पू ठाकुर,विजय चौधरी, महासचिव देहरा ब्लॉक कांग्रेस अजय कुमार, महासचिव इंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बल्क ड्रग पार्क प्रदेश के लिए एक क्रांतिकारी शुरुआतः मुख्यमंत्री सुक्खू

 पंजुवाना (हरोली ) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना के हरोली पंजुवाना में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन करें राजनीतिक दल – DC जतिन लाल

ऊना, 19 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने...
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे मेक शिफ्ट अस्पताल पंडोगा का वर्चुअल लोकार्पण

पंडोगा में 90 बेड पर हाई फ्लो ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध, एक हफ्ते में 50 अतिरिक्त बेड तैयार होंगे ऊना – मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज प्रातः 10 बजे पंडोगा में नवनिर्मित मेक शिफ्ट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अपराजिता…मैं चम्बा की” अभियान : महिला प्रतिनिधियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित – DC अपूर्व देवगन ने की अध्यक्षता

मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता की जागरूकता के लिए महिला पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी- अपूर्व देवगन एएम नाथ। चंबा, 8 जनवरी : उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज विकासखंड चंबा के समिति...
Translate »
error: Content is protected !!