विनेश फोगाट जुलाना से होंगी कांग्रेस की उम्मीदवार : बजरंग पूनिया नहीं लड़ेंगे हरियाणा चुनाव

by

रेसलर विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया है. सूत्रों के मुताबिक विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, जबकि बजरंग पूनिया इलेक्शन नहीं लड़ेंगे.  हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई. अब तक कुल कुल 71 सीटों पर फैसला हो चुका है. बजरंग पूनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि पहले ऐसी चर्चा थी कि बजरंग पूनिया बादली से चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि बजरंग बादली से आते हैं. लेकिन अब स्थिति साफ हो चुकी है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और सिर्फ प्रचार करेंगे.

विनेश फोगाट के विधानसभा चुनाव लड़ने पर हरियाणा कांग्रेस प्रमुख दीपक बाबरिया ने कहा कि मुझे लगता है कि यह तय हो चुका है कि वह जुलाना से चुनाव लड़ेंगी. सांसदों के विधानसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई है.

बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है. विनेश फोगाट और बजरंग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की. इसके बाद वे कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल, एआईसीसी महासचिव प्रभारी हरियाणा दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की मौजूदगी में एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस में शामिल हुए.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या बोलीं विनेश :   पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा था कि भाजपा बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रही थी, जबकि कांग्रेस ने दिल्ली में “सड़कों पर घसीटे जाने” के दौरान विरोध करने वाले पहलवानों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैं देश के लोगों और मीडिया का शुक्रिया अदा करती हूं, आपने मेरी रेसलिंग जर्नी के दौरान मेरा साथ दिया. मैं कांग्रेस पार्टी का शुक्रिया अदा करती हूं, कठिन समय आपको बताता है कि आपके साथ कौन है. जब हमें सड़कों पर घसीटा गया, तो भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ खड़े थे. मैं एक नई पारी शुरू कर रही हूं, मैं चाहती हूं कि खिलाड़ियों को वह सब न सहना पड़े, जिससे हमें गुजरना पड़ा. उन्होंने कहा कि हम डरेंगे नहीं और पीछे नहीं हटेंगे. हमारा कोर्ट केस चल रहा है, हम उसमें भी जीतेंगे.

वेणुगोपाल ने कही थी रेलवे के नोटिस की बात :  इस दौरान केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद विनेश फोगाट को रेलवे ने एक नोटिस जारी किया था. पार्टी सूत्रों ने बताया कि नोटिस में राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करके सेवा नियमों का उल्लंघन करने की बात कही गई थी. हालांकि भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया है कि रेलवे से इस्तीफा देने के बाद विनेश फोगाट को कोई नोटिस नहीं दिया गया है.

‘कांग्रेस के लिए बड़ा दिन :   वेणुगोपाल ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए “बड़ा दिन” है और विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का पार्टी में स्वागत करना “हम सभी के लिए” गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने विरोध किया तो पूरा देश उनके साथ खड़ा था, उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए समर्थन का हवाला दिया.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बड्डोआण में युवाओं ने शहीद भगत सिंह का 116वां जन्म दिवस मनाया

गढ़शंकर, 28 सितम्बर : स्थानीय ब्लाक के गांव बड्डोआण सरदुल्ला में 17 सितम्बर से चल रहे टूर्नामेंट को आज दोनों गांवों के पंचायतों व एनआरआई वीरों का भरपूर सहयोग मिला। आज स्कूल के खेल...
article-image
पंजाब

101 वर्ष की बजुर्ग महिला कृष्णा देवी ने वोट डाला

लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोटर को वोट डालनी चाहीए : कृष्णा देवी गढ़शंकर। कालेवाल बीत की 101 वर्ष की बजुर्ग महिला कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय खुशी राम ने पोलिग बूथ कालेवाल में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अनाथ बच्चों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में दान करें : मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा :  अनाथ बच्चों की सहायता व शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत उपायुक्त चंबा के नाम पर सुख आश्रय कोष का बचत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ज्वालामुखी स्कूल के वार्षिक उत्सव में मेधावी बच्चों को किया सम्मानित : राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में करेगी व्यापक सुधार: संजय रत्न

ज्वालामुखी 12 दिसंबर :       विधायक संजय रत्न ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार की योजना बनाई जा रही है। अध्यापकों...
Translate »
error: Content is protected !!