वैष्णो देवी भूस्खलन: मौतों की संख्या बढ़कर हुई 33, कई पुल क्षतिग्रस्त, ट्रेनें रद्द… प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

by

जम्मू : वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों की मदद का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

लगातार हो रही बारिश के कारण हालत गंभीर

जम्मू में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं। वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के बाद बचाव और राहत कार्य जारी है। इसी बीच, चनैनी नाला में एक कार बह गई जिसमें तीन श्रद्धालु लापता हो गए हैं। इनमें से दो राजस्थान के धौलपुर और एक आगरा का रहने वाला है। बारिश के कारण जम्मू का देश से सड़क और रेल संपर्क पूरी तरह कट गया है। प्रशासन ने मंगलवार रात भारी बारिश की चेतावनी के चलते रात नौ बजे के बाद बिना जरूरत घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी थी। तवी, चिनाब और उज्ज जैसी सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

और भी लोगों के दबे होने की आशंका
भूस्खलन के बाद बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है. लोगों को मलबे के नीचे से ढूंढकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इंडियन आर्मी, सीआरपीएफ और एनडीआरएफ के जवान बिना थके बिना रुके लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं. मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

कई पुल टूटे, वैष्णो देवी यात्रा स्थगित
भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक तीन पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लैंडस्लाइड के कारण माता वैष्णो देवी की यात्रा को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया गया है. जम्मू में पठानकोट नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप्प है. भारी तबाही के बीच कठुआ में रावी पुल का हिस्सा बह गया है. सीआरपीएफ के 22 जवान, 3 लोकल नागरिकों और एक सीआरपीएफ के कुत्ते को सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है।

जम्मू से 5000 लोगों का इवैक्यूएशन
जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार के मुताबिक, अब तक जम्मू संभाग से 5000 लोगों को इवैक्युएट किया गया है. रात भर कहीं से बादल फटने की कोई घटना सामने नहीं आई है. प्रशासन पुलिस और सेना अलर्ट पर हैं. चिनाब नदी का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है. चिनाब नदी के आसपास कुछ लोग फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है।

नेटवर्क की समस्या बरकरार
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि अभी भी कम्यूनिकेशन न के बराबर है. जियो मोबाइल पर थोड़ा-बहुत डेटा तो आ रहा है, लेकिन फिक्स्ड लाइन वाई-फाई नहीं है, ब्राउज़िंग नहीं हो रही है. लगभग कोई भी फोन ऐप नहीं चल रहा. एक्स जैसी चीज़ें बहुत धीरे खुलती हैं, व्हाट्सएप छोटे टेक्स्ट मैसेज के अलावा कोई भी चीज सेंड नहीं कर पा रहा. साल 2014 और 2019 के बुरे दिनों के बाद से अब तक इतना डिस्कनेक्ट महसूस नहीं हुआ।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जालंधर में बाढ़ राहत केंद्र की स्थापना …सुखबीर सिंह बादल की अपील

चंडीगढ़- शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज यह जानकारी दी कि पार्टी ने जालंधर में एक बाढ़ राहत केंद्र की स्थापना की है, जो अब कार्यरत है। यह केंद्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री की ओर से किए 785 करोड़ 32 लाख की 37 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की मिंजर मेला समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में ज़िला में विभिन्न परियोजनाओं पर 1500 करोड़ व्यय : कुलदीप सिंह पठानिया एएम नाथ। चम्बा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एसडीएम ने ज्वाली में तीन मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ : कृषि मंत्री ने सभी पार्षदों से शहर के समग्र विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने का किया आह्वान

ज्वाली,4 जनवरी । एसडीएम प्रियांशु खाती ने आज वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर पंचायत ज्वाली में तीन मनोनीत पार्षदों सर्वश्री सुरिंद्र छिंदा, रघुवीर सिंह तथा महेंद्र सिंह को पद और गोपनीयता...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में ‘जोखिम और उपाय’ विषय पर लेक्चर आयोजित

गढ़शंकर  : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन चल रहे बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और सचिव शिक्षा इंजी. सुखमिंदर सिंह के निर्देशन में विद्यार्थियों के...
Translate »
error: Content is protected !!