शादी से दो दिन पहले निगला जहर, मौत : रुपयों के लेनेदेन में धमकियां मिलने से आहत था युवक

by

पोजेवाल। नवांशहर/ थाना पोजेवाल के गांव चंदियाणी खुर्द में जिस घर में 28 नवंबर को शहनाईयां गूंजनी थीं वहां मातम का माहौल है। जिस नौजवान की घोड़ियां गाई जानीं थीं आज उसी की मौत पर पारिवारिक सदस्य व सगे संबंधी विरलाप कर रहे हैं। गांव के रविंदर कुमार(27) ने कोई जहरीली वस्तू निगल कर अपनी जीवन लीला स्मापत कर ली, इस संबंध में आत्म हत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पोजेवाल पुलिस द्वारा दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनो आरोपियों द्वारा युवक की शादी में खलल डालने की धमकियां दी जा रही थीं, जबकि परिवार का कहना है कि युवक जो 4 लाख रुपये दे चुका था उसी की दौबारा से मांग दोनो आरोपी कर रहे थे। इसे ही युवक द्वारा आत्म हत्याकरने की अस्ल वजह परिवार मान रहा है व पुलिस से इसी संबंध में शिकायत करके मामला दर्ज करवाया गया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एसआई पूरन सिंह ने बताया कि मृतक युवक रविंदर कुमार निवासी गांव चंदियाणी खुर्द के पारिवारिक सदस्य गुरचरन सिंह ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि उनका भाई लुधियाना में सीएमसी रोड पर स्थित सेतीया लिमटिड संस्थान में काम करता था। करीब एक साल पहले रविंदर को फैक्ट्री मैनेजर साहिल वधवा द्वारा 14 लाख रुपये मोहाली के लालड़ू में पहुंचाने के लिए दिए थे। मगर रास्ते में ही किन्हीं अज्ञात द्वारा यह राशि उससे छीन ली गई। जब बात संस्थान के संचालक को बताई गई तो उन्होंने 14 लाख रुपये में से 2 लाख रुपये माफ करते हुए बाकी 12 लाख रुपये तीन लोगों मैनजर, रविंदर कुमार व एक अन्य युवक गांव टप्परियां केरहने वाले हरजीप कुमार को जमा करवाने के लिए कहा। जिसके चलते यह तय हुआ था कि तीनो युवक 4-4 लाख रुपये संस्थान संचाक को जमा करवाएंगे। जिसके चलते रविंदर के परिवार के अनुसार उसकी तरफ से यह राशि मैनेजर साहिल को दे दी गई। मगर साहिल यह राशि लेकर मुकर गया। अब साहिल व हरदीप उस पर दबाव डाल रहे थे कि राशि जमा करवाए। अन्यथा 28 नवंबर को होने वाली रविंदर की शादी में वे खलल डालेंगे व उसे बदनाम कर देंगे। जिस वजह से वह परेशान हो गया। उसने परेशान होकर 25 नवंबर को कोई जहरीली वस्तू निगल ली। जिसके चलते 26 नवंबर को उसकी मौत हो गई। एसआई ने बताया कि परिवार द्वारा बताया जा रहा है कि यह सारी जानकारी रविंदर की तरफ से उन्हें दी गई थी। जिसके आधार पर उनकी तरफ से पुलिस के पास ब्यान दर्ज करवाए गए हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा ब्यानों के आदार पर दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाकर शहीद भगत सिंह के सपने साकार करने का प्रण : गुरू साहिबान, संत-महात्मा, पीर-पैगम्बरों और शहीदों के जीवन, विचारधारा और शिक्षाओं के प्रसार के लिए स्कूल सिलेबस में उपयुक्त बदलाव करने का ऐलान

महान शहीद के ननिहाल घर में बनेगा संग्रहालय और पुस्तकालय खटकड़ कलाँ ( एस.बी.एस. नगर), 28 सितम्बर: देश में पंजाब को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

नशे में धुत्त टूरिस्ट की वजह से गई जान- टैक्सी चालक की मौत, 4 माह पहले हुई थी शादी, पत्नी है गर्भवती

रोहित भदसाली।  हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के 30 साल के युवा टैक्सी चालक को नशे में धुत्त एसयूवी चालक की लापरवाही का शिकार होना पड़ा. हादसे में 30 साल के चालक युवराज राणा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीआइए ने मेजर के बेटे को दबोचा…विदेश करेंसी, सोना और ड्रग्स बरामद : क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है दर्ज

अंबाला। सीआइए-2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 200 ग्राम चरस,चार देशों की करंसी सहित शुक्रवार रात डी-501 सन्नी व्यू कांप्लेक्स, दूस माजरा, सेक्टर-125 खरड़ पंजाब निवासी इंद्रजीत सिंह को धर दबोचा।...
article-image
पंजाब

अमृतसर के दिग्गज कांग्रेस नेता जग्गा आम आदमी पार्टी में शामिल : जग्गा ने अमृतसर की मजीठा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पंजाब में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अमृतसर के दिग्गज कांग्रेस नेता जगविंदर पाल सिंह जग्गा आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। जग्गा...
Translate »
error: Content is protected !!