शिक्षा मंत्री बैंस ने सिविल अस्पताल पहुंच कर बीमार हुए विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधा का लिया जायजा

by

संगरूर : सिविल अस्पताल संगरूर पहुंचे शिक्षा मंत्री बैंस ने बीमार हुए मेरिटोरियस स्कूल संगरूर के विद्यार्थियों से बातचीत की। इस दौरान ने फूड पॉइजनिंग के चलते बीमार स्टूडेंट्स का हाल जानने के साथ उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधा का भी जायजा लिया।
मेरिटोरियस स्कूल संगरूर के विद्यार्थियों से मिलने बाद मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जनकारी दी। उन्होंने कहा, “सभी छात्र अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। स्कूल मेस के ठेकेदार का लाइसेंस रद्द कर ठेकेदार और मेस प्रभारी पर आईपीसी की धारा 307 के अंर्तगत मामला दर्ज किया गया है। छात्रों की शिकायत पर समय पर कार्रवाई नहीं करने पर मेरिटोरियस स्कूल संगरूर के प्रिंसिपल को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की टीमें आज पंजाब के बाकी मेरिटोरियस स्कूलों में भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जांच कर रही हैं। मेरिटोरियस स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को एक फीडबैक फॉर्म भेजा जा रहा है और छात्रों के सभी सुझावों और शिकायतों की विभाग के मुख्य कार्यालय द्वारा व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जाएगी।”

क्या है मामला : संगरूर के घाबदा स्थित मेरिटोरियस स्कूल में बच्चों को खराब खाना देने का आरोप अभिभावकों ने लगाया है। बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घबराए बच्चों के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है कि दिवाली के बाद से ही बच्चों को घटिया खाना दिया जा रहा था। अस्पताल में भर्ती बच्चों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की ओर से हमें अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है। इससे सभी बीमार हो रहे हैं। आरोप है कि पिछले तीन दिनों से बच्चों के पेट में दर्द हो रहा था, लेकिन इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जवाहर नवोदय विद्यालय ने छठी कक्षा के दाखिले के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 8 फरवरी तक बढ़ाई

विद्यार्थी विद्यालय की वैबसाइट www.navodaya.gov.in पर करवा सकते हैं आनलाइन रजिस्ट्रेशन होशियारपुर, 31 जनवरी: जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही की प्रिंसिपल रंजू दुग्गल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में छठी कक्षा में दाखिला...
article-image
पंजाब

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के चाचा और तीन अन्य लोगों गिरफ्तार : डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल से स्थानांतरित करने की मांग को लेकर आज मार्च निकालने वाली थीं

अमृतसर :  खालिस्तान समर्थक और अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर और चाचा सुखचैन सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल की मां बलविंदर कौर के...
article-image
पंजाब

बिजली के टावर पर चढ़कर विरोध कर रहे लाइनमैन से पूर्व मंत्री मजीठिया मिले

मुख्यमंत्री शहीद भगत सिंह के नाम पर युवाओं और समाज के अन्य वर्गो को धोखा न दें : मजीठिया पटियाला: 28सितंबर: शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज बिजली के...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय कविता दिवस को समर्पित ‘कविता लेखन’ प्रतियोगिता आयोजित 

गढ़शंकर, 26 मार्च: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रो. लखविंदरजीत कौर के नेतृत्व में कॉलेज के भाषा विभाग ने लिबरल आर्ट्स सोसाइटी के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय कविता दिवस को समर्पित...
Translate »
error: Content is protected !!