सड़क पर होने लगी नोटों की बरसात : मची लूट, पुरुष जेब भरने लगे तो महिलाएं दुप्ट्टे में छिपाने लगी

by

जालंधर :  फिल्लौर कस्बे के पास नवांशहर रोड पर अचानक सड़क पर 500-500 रुपये के नोट उड़ते नजर आए। राहगीरों की नजर जब इन नोटों पर पड़ी, तो देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

लोगों में नोट बटोरने की होड़ लग गई। कोई जेब में भरता दिखा, तो कोई दुपट्टे में। मानो सड़क पर पैसों की बरसात हो गई हो।

घटना मना साहिब क्षेत्र के पास की है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की जेब से चलते वाहन में से करीब 20,000 रुपये गिर गए, जिसका उसे पता तक नहीं चला। आसपास के लोगों और दुकानदारों ने नोटों को सड़क पर बिखरते देखा, जिसके बाद कई राहगीर और स्थानीय लोग अचानक वहां जमा हो गए और पैसे लूटने लगे। एक फल विक्रेता ने बताया कि उसने खुद अपनी आंखों से नोट गिरते देखे। उसके अनुसार, एक पीली पगड़ी पहने व्यक्ति सबसे पहले नोट उठाने लगा। कुछ ही देर में एक महिला भी एक टेम्पो से उतरकर नोट समेटने लगी। दोनों ने मिलकर लगभग पूरे 20,000 रुपये उठा लिए और वहां से चले गए।

समाजसेवी ने कुछ पैसे इकठ्ठे किए
हालांकि इस अफरातफरी और लालच भरी भीड़ के बीच एक समाजसेवी ने इंसानियत की मिसाल पेश की। उन्होंने आसपास के लोगों से बात कर कुछ पैसे इकट्ठे किए और कुल 4,500 रुपये वापस जमा किए। समाजसेवी ने कहा कि अगर पैसे गिराने वाला व्यक्ति उनसे संपर्क करता है, तो वे ईमानदारी से वह रकम उसे लौटा देंगे। यह पहल लोगों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनकर सामने आई है।

वीडियो भी हो रहा वायरल

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में लोग सड़क से पैसे उठाते और भागते नजर आ रहे हैं। वीडियो ने इस घटना को और भी चर्चित बना दिया है। जहां एक ओर यह दृश्य समाज की गिरती संवेदनशीलता को दिखाता है, वहीं दूसरी ओर एक ईमानदार नागरिक की भूमिका उम्मीद की किरण भी जगाती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

80 प्रतिशत रोजगार हिमाचलियों के लिए औद्योगिक इकाइयों में सुनिश्चित करेगी सरकारः उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान

रोहित भदसाली। शिमला : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार सभी औद्योगिक, विद्युत और पर्यटन इकाइयों में हिमाचलियों को रोजगार सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

तड़पा-तड़पाकर दर्दनाक मौत दी थी एक्स प्रेमी को प्रेमिका ने नए प्रेमी से मिलकर : 10 दिन बाद आनंदपुर साहिब के पास सूरेवाल में भाखड़ा नहर से मिली हरदीप की लाश

रोहित जसवाल। ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुए हरदीप हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आखिरकार काफी दिन से चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को हरदीप...
article-image
पंजाब

बैंकिंग व फाईनेंशियल सैक्टर के इच्छुक 53 नौजवानों की हुई प्लेसमेंट, 16 किए गए शार्ट लिस्ट

होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत आज बैकिंग व फाइनेंशियल सैक्टर में जाने के इच्छुक नौजवानों के लिए जिला रोजगार ब्यूरो में लगाया...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र में 61 नए सिंचाई के टयूबबेलों को मंजूरी : पंकज

गढ़शंकर : पंजाब प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के को-चेयरमैन और श्री गुरु रविदास फाउंडेशन के सदस्य पंकज कृपाल एडवोकेट ने आज गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों नमौलीआं, बिलड़ों, जस्सोवाल, आदि गांवों में मीटिंगें...
Translate »
error: Content is protected !!