सतपाल सिंह सत्ती ने सराहा ऊना अस्पताल को 300 बेड बनाने का मुख्यमंत्री का निर्णय

by

सत्ती ने मंत्रिमंडल के फैसले के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का जताया आभार
ऊना – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना को 300 बेड का बनाने के निर्णय की सराहना की है। सत्ती ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने क्षेत्रीय अस्पताल में न सिर्फ बेड की संख्या बढ़ाई है, बल्कि विभिन्न श्रेणियों में 76 नए पद भरने को भी स्वीकृति प्रदान की है।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में ऊना जिला में विकास कार्य तेज हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 26 भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिन पर लगभग 400 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इसके अलावा नाबार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के तहत लगभग 13 सड़कों का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है, साथ ही 20 करोड़ रुपए की लागत से मदर एंड चाईल्ड अस्पताल का भवन और शिक्षण संस्थानों के भवन भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय के भवन निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मिनी सचिवालय का नया भवन 29 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण किया जाएगा जिसमें धरातल मंजिल पर पार्किंग की सुविधा भी होगी।
सत्ती ने कहा कि ऊना शहर को वर्षा जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने 22 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जिसके तहत ऊना व आस-पास के पांच नालों को पक्का कर इनकी चैनलाइजेशन की जाएगी, ताकि इन नालों का पानी ऊना शहर में न आ सके तथा नालों के पानी को लालसिंगी खड्ड के साथ मिलाया जाएगा। इससे बारिश के दिनों में ऊना में लोगों को पेश आने वाली जल भराव की समस्या समाप्त हो जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल और तेलंगाना के मध्य सेली और मियार जल विद्युत परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अंतरराज्यीय सहयोग के नये युग की शुरूआतः मुख्यमंत्री एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश ने आज यहां तेलंगाना सरकार के साथ जिला लाहौल-स्पीति में स्थापित होने वाली 400 मेगावाट...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जेबीटी अध्यापकों के 60 पदों के लिए काउंसलिंग 20 से 25 नवम्बर तक

ऊना, 10 नवम्बर – प्रारम्भिक शिक्षा विभाग जिला ऊना द्वारा जेबीटी अध्यापकों के 60 पद बैच बाईज अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन की पहली बैठक : एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े लोगों के लिए मिलकर काम करने को बेहतरीन मंच देगी फेडरेशन : फेडरेशन के अध्यक्ष एवं विधायक सुधीर शर्मा

धर्मशाला,16 जून। साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन की पहली बैठक शुक्रवार को धर्मशाला में फेडरेशन के अध्यक्ष एवं विधायक सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें फेडरेशन को लेकर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भारी वर्षा के कारण प्रदेश में जल शक्ति विभाग की 4680 योजनाएं क्षतिग्रस्त होने से प्रदेश को हुआ 323.30 करोड का नुकसान- उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

ऊना, 10 जुलाई – पिछले एक सप्ताह से हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी वर्षा के कारण पूरे प्रदेश में सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है तथा प्रदेश को करोड़ों रुपए की...
Translate »
error: Content is protected !!