गढ़शंकर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2023-24 के लिए घोषित पांचवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम में सरकारी एलीमेंट्री मॉडल स्कूल पिपलीवाल का परिणाम शानदार रहा । यह जानकारी देते हुए स्कूल के मुख्याधापक नितिन सुमन ने बताया कि हरकीरत ने पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 500/500 अंक हासिल कर पंजाब मेरिट में जगह बनाई है। इसके साथ ही रघु कसाना ने 494/500 अंक हासिल किए। राधा रानी ने 466/500 अंक और अनुराग जिंदल ने 465/500 अंक हासिल किए। विधार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल प्रमुख नितिन सुमन और अध्यापिका रमनदीप कौर ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसएमसी की चेयरमैन बख्शो देवी, समूह समिति सदस्यों और नगर पंचायत ने खुशी व्यक्त करते हुए विधार्थियों और उनके माता पिता को वदाई दी तथा कहा कि स्कूल के प्रमुख अध्यापक नितिन सुमन और अन्य अधयापको द्वारा करवाई जा रही कड़ी मेहनत के कारण शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में अहम स्थान प्राप्त कर रहे है।
Prev
328 बीघा जमीन कुर्क, पूर्व सांसद केडी सिंह की शिमला में और सिरमौर में थी यह जमीन : ईडी ने अल्केमिस्ट ग्रुप फर्जीवाड़े के मामले को लेकर
Nextसरकारी एलेमेंटरी मॉडल स्कूल पिपलीवाल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न : सत्र के दौरान शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर तक बच्चों ने कुल 51 पदक जीते।