सरबत सेहत बीमा योजना के ई- हैल्थ कार्ड बनाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान का लाभ उठाए लोग: अमित कुमार पांचाल

by

ए.डी.सी ने लाभार्थियों को जल्द से जल्द ई कार्ड बनवाने की अपील की
जिले के सेवा केंद्रों व कामन सर्विस सैंटर में लोग बनवा सकते हैं ई-कार्ड, मार्किट कमेटियों में लगाए गए है विशेष कैंप
पंजाब सरकार की ओर से 30 रुपए के कार्ड पर दिया जा रहा है 5 लाख रुपए का कैशलैस इलाज
होशियारपुर, 26 फरवरी:
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पांचाल ने बताया कि आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के ई-कार्ड बननो के लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के अंतर्गत 28 फरवरी तक लाभार्थी अपना ई-कार्ड बनवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज नि:शुल्क है। उन्होंने बताया कि जिले के 11 टाइप-1 व टाइप-2 सेवा केंद्रों के अलावा कामन सर्विस सैंटरों में योज्य लाभार्थी अपना ई कार्ड बनवा सकते हैं।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला होशियारपुर के अलग-अलग कस्बों, गांव आदि में आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत जागरुकता वैन के माध्यम से लोगों को ई कार्ड बनाने के लिए जागरुक किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत लोग अपने नजदीकी कामन सर्विस सैंटर में अपना कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह जागरुकता वैन 21 मार्च तक जिले के अलग-अलग गांवों में कस्बों में घूम-घूम कर लोगों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले की मार्किट कमेटियों में स्थायी कैंप लगाए गए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग अपना ई-कार्ड बनवा सकें।
अमित कुमार पांचाल ने बताया कि कोई भी योज्य लाभार्थी अपने दस्तावेज ले जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, जिसके अंतर्गत स्मार्ट राशन कार्ड लाभार्थी अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड, छोटे व्यापारी अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड या पैन कार्ड, जे-फार्म धारक व छोटे किसान अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड, निर्माण कल्याण बोर्ड के अंतर्गत रजिस्टर्ड मजदूर अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड व पीले कार्ड धारक पत्रकार अपना आधार कार्ड या पीला पहचान पत्र लेकर अपना ई-कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने लगाए जा रहे कैंपों का लोगों को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत आते परिवार अपने ई-कार्ड जरुर बनवाएं। यह कार्ड बनवाने की फीस 30 रुपए प्रति कार्ड है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी योज्यता वैबसाइट www.sha.punjab.gov.in पर जाकर अपने आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र नंबर को भर कर चैक कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 13 सरकारी अस्पतालों के अलावा जिले के 15 प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किए गए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

17 अप्रैल 2025 को लायलपुर खालसा कालेज कपूरथला में होने जा रही है पांचवीं जिला वुशू चैपियनशिप- वालिया

कपूरथला/दलजीत अजनोहा : जिला वुशू ऐसोसिऐशन कपूरथला की ओर से मीटिंग का आयोजन फाइटर स्पोर्ट्स क्लब में जिला वुशू ऐसोसिएशन कपूरथला के महा सचिव गुरचरण सिंह की अगुवाई में किया गया। इस मीटिंग में...
article-image
पंजाब

राकेश सिमरन ने दी दीवाली व विश्वकर्मा दिवस की बधाई

गढ़शंकर। लॉयन्स क्लब के बरिष्ठ पदाधिकारी राकेश सिमरन ने देशवासियों को दीवाली व विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख,...
article-image
पंजाब

3 डिप्टी सुपरिडेंट समेत 25 जेल अफसर निलंबित : ड्रग्स और भ्रष्टाचार पर चला पंजाब सरकार का चाबुक

चंडीगढ़ :  पंजाब सरकार ने राज्य की जेलों में फैले भ्रष्टाचार और ड्रग्स नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने साफ संदेश दिया है कि नशे...
article-image
पंजाब

You can avail 43 types of

Service assistants posted in the district will provide government services at home :  DC *A citizen can avail maximum four services at a time : karamjit Singh Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 2  : Deputy Commissioner Komal...
Translate »
error: Content is protected !!