होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :
विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल के प्रमुख लोगों जिन में डाक्टर विपन कुमार पचनंगल ,जसविंदर सिंह जिला परिषद सदस्य,किरपाल सिंह सरपंच और कुशल कुमार बबलू सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा सांसद डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल से विशेष भेंट की बही पर क्षेत्र की अन्य मुस्कलों के साथ साथ विसत दोआव नहर के किनारों पर सेफ्टी एंगल लगाने के वारे में भी कहा क्योंकि इस नहर के कोट फतूही से लेकर मेहटीयाना तक कोई भी सेफ्टी एंगल नहीं है और नहर का किनारा बिलकुल सड़क के साथ मिला हुआ है जिस से किसी भी हादसे का खतरा बना रहता है और साथ ही क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों संबंधी बातचीत की जिस पर सांसद डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल की ओर से सभी मांगों को जल्द जल्द से पूरा करने का आश्वाशन दिया उन्होंने कहा के बह अपने क्षेत्र को बेहतरी के लिए हमेशा प्रयास करते है और बह अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा हित हमेशा तत्पर रहते है
सांसद डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल को विस्त दोआब नहर के किनारे सेफ्टी एंगल लगाने संबंधी मांग पत्र दिया
Aug 10, 2024