एएम नाथ : मंडी, 28 जनवरी। मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने अपनी सांसद निधि से मंडी संसदीय क्षेत्र की करसोग, कुल्लू, मनाली, आनी, रामपुर, सराज और मंडी सदर विधानसभाओं में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 77.25 लाख रुपये की राशि जारी कर दी है। इस राशि में से 12.75 लाख की धनराशि उन्होंने करसोग, सराज और मंडी सदर विधानसभाओं के लिए जारी किए हैं। सांसद ने मंडी संसदीय क्षेत्र के अपने प्रवास के दौरान सांसद निधि से धनराशि देने की घोषणा की थी। सांसद ने करसोग विकास खण्ड की ग्राम पंचायत शाहोट में अरकीनाली से काउ सड़क के लिए 2.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत केलोधार मेे केलोधार से धराहल सड़क और शील से नेहरा सड़क के लिए 1.50-1.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत डिडवीधार से रोपा, मकरेरी से डोमेहर और बमशीरा नाला से माताल सड़क निर्माण के लिए टोकन मनी के तौर पर 50,000-50,000 रुपये की राशि जारी की है। विकास खण्ड बाली चौकी की ग्राम पंचायत कून में करानकाई नाला पर सुरक्षा दिवार के लिए 2.50 लाख रुपये और ग्राम पंचायत थट्टा के गांव वेखली में 5 सोलर लाइटों के लिए 75,000 रुपये की राशि जारी की। मंडी सदर विकास विकास खण्ड की ग्राम पंचायत डांडल में लोअर बगलु से चोलाहार सड़क के लिए सांसद ने 2.50 लाख रुपये की राशि जारी की है।
सांसद प्रतिभा सिंह ने सांसद निधि से जारी की 12.75 लाख रुपये की धनराशि
Jan 28, 2024