सिंगा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई : पोकलेन मशीन, दो टिपर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, दो इलेक्ट्रिक जनरेटर, एक टैंकर और एक बड़ा छानना जब्त

by

ऊना : संतोषगढ़ के बाद अब पुलिस ने हरोली के सिंगा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। रविवार रात को पुलिस और खनन विभाग ने मिलकर अवैध खनन में जुटे वाहनों को जब्त किया। टीम ने मौके से एक पोकलेन मशीन, दो टिपर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, दो इलेक्ट्रिक जनरेटर, एक टैंकर और एक बड़ा छानना कब्जे में लिया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सिंगा गांव की एक पहाड़ी पर अवैध खनन की शिकायत लगातार मिल रही थी। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल के नेतृत्व पुलिस और खनन विभाग की टीम ने रविवार रात को सिंगा में दबिश दी। इस मौके पर अवैध खनन में जुटी मशीनरी टीम को मिली। टीम ने मौके पर पाया कि एक स्टोन क्रशर के पास बड़ी ऑफलाइन मशीन द्वारा पहाड़ी पर खुदाई करके टिपर भरे जा रहे थे। पुलिस टीम को देखते ही मशीन चालक और अन्य वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने जांच करने के बाद सभी वाहनों और मशीन को कब्जे में ले लिया। इसमें एक खुदाई करने वाली पोकलेन मशीन, दो टिपर एक ट्रैक्टर ट्रॉली, दो इलेक्ट्रिक जनरेटर, एक टैंकर और एक बड़ा छानना कब्जे में लिया। मौके पर टीम को बड़े स्तर पर अवैज्ञानिक तरीके से अवैध खनन हुआ मिला। वहीं, जसवीर सिंह ने बताया कि जमीन उनकी पुश्तैनी है और यह उन्होंने हरियाणा के तीन लोगों को लीज पर दी है। बता दें कि संतोषगढ़ में अवैध खनन को लेकर हाल ही में बड़ी कार्रवाई की गई है। करीब डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया गया था। इस मामले में एसआईटी जांच पड़ताल कर रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने सोमवार दोपहर को घटनास्थल का दौरा किया और विभिन्न पहलुओं को लेकर जायजा लिया। बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। राजस्व व अन्य विभागों से खनन को लेकर रिपोर्ट ली जाएगी और अवैध खनन का पूरा पता लगाया जाएगा। मामले में नियमानुसार जांच चल रही है। पुलिस टीम ने बाथू के समीप स्वां नदी के पास अवैध खनन में जुटे वाहनों को जब्त किया। पुलिस ने मौके से एक पोकलेन और एक टिपर को जब्त किया। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल का कहना है कि पुलिस द्वारा रविवार रात को विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर खनन करने वाली मशीनें और वाहन जब्त किए हैं। मामले में कार्रवाई चल रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पहले तिरुपति का आशीर्वाद : प्रचार उसके बाद मुख्यमंत्री ने हैदराबाद के लिए भरी उड़ान

एएम नाथ। शिमला हिमाचल में प्रचार से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तिरुपति में नत्मस्तक होंगे। मुख्यमंत्री यहां से आशीर्वाद लेने के बाद प्रदेश में प्रचार का अभियान शुरू करेंगे। ऐसे में हिमाचल लोकसभा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

नर्सिंग छात्रा अंजना की मौत : गुस्साए परिजनों ने घेरा मंडी का SP ऑफिस

एएम नाथ।  मंडी :  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 23 अक्तूबर की रात को सुंदरनगर के एक निजी नर्सिंग संस्थान के हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर नर्सिंग छात्रा अंजना की संदिग्ध मौत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्ट्रीट वेंडर के सत्यापन और आईडी कार्ड पर सरकार के यू-टर्न पर बोले नेता प्रतिपक्ष : जनभावना और कानून के बजाय आलाकमान के दबाव में काम कर रही सुक्खू सरकार : जयराम ठाकुर

अगर योगी मॉडल अच्छा है तो उसे लागू करने से क्यों डर रही है सुक्खू सरकार,  नियमानुसार होने वाले सत्यापन और पंजीकरण को क्यों रोक रही है सरकार,  आलाकमान की नियम विरुद्ध बदलाव के...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

करसोग में भारतीय जनता पार्टी के  सदस्यता महाभियान में पहुंचे जयराम ठाकुर

देशहित और समाजहित में काम करने  वाली भाजपा की सदस्यता लेने में  युवाओं, महिलाओं एवं सभी वर्गो मे काफी उत्साह: जयराम ठाकुर एएम नाथ। मंडी/ करसोग :  भाजपा करसोग मंडल की महा सदस्यता अभियान...
Translate »
error: Content is protected !!