सिंगा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई : पोकलेन मशीन, दो टिपर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, दो इलेक्ट्रिक जनरेटर, एक टैंकर और एक बड़ा छानना जब्त

by

ऊना : संतोषगढ़ के बाद अब पुलिस ने हरोली के सिंगा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। रविवार रात को पुलिस और खनन विभाग ने मिलकर अवैध खनन में जुटे वाहनों को जब्त किया। टीम ने मौके से एक पोकलेन मशीन, दो टिपर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, दो इलेक्ट्रिक जनरेटर, एक टैंकर और एक बड़ा छानना कब्जे में लिया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सिंगा गांव की एक पहाड़ी पर अवैध खनन की शिकायत लगातार मिल रही थी। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल के नेतृत्व पुलिस और खनन विभाग की टीम ने रविवार रात को सिंगा में दबिश दी। इस मौके पर अवैध खनन में जुटी मशीनरी टीम को मिली। टीम ने मौके पर पाया कि एक स्टोन क्रशर के पास बड़ी ऑफलाइन मशीन द्वारा पहाड़ी पर खुदाई करके टिपर भरे जा रहे थे। पुलिस टीम को देखते ही मशीन चालक और अन्य वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने जांच करने के बाद सभी वाहनों और मशीन को कब्जे में ले लिया। इसमें एक खुदाई करने वाली पोकलेन मशीन, दो टिपर एक ट्रैक्टर ट्रॉली, दो इलेक्ट्रिक जनरेटर, एक टैंकर और एक बड़ा छानना कब्जे में लिया। मौके पर टीम को बड़े स्तर पर अवैज्ञानिक तरीके से अवैध खनन हुआ मिला। वहीं, जसवीर सिंह ने बताया कि जमीन उनकी पुश्तैनी है और यह उन्होंने हरियाणा के तीन लोगों को लीज पर दी है। बता दें कि संतोषगढ़ में अवैध खनन को लेकर हाल ही में बड़ी कार्रवाई की गई है। करीब डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया गया था। इस मामले में एसआईटी जांच पड़ताल कर रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने सोमवार दोपहर को घटनास्थल का दौरा किया और विभिन्न पहलुओं को लेकर जायजा लिया। बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। राजस्व व अन्य विभागों से खनन को लेकर रिपोर्ट ली जाएगी और अवैध खनन का पूरा पता लगाया जाएगा। मामले में नियमानुसार जांच चल रही है। पुलिस टीम ने बाथू के समीप स्वां नदी के पास अवैध खनन में जुटे वाहनों को जब्त किया। पुलिस ने मौके से एक पोकलेन और एक टिपर को जब्त किया। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल का कहना है कि पुलिस द्वारा रविवार रात को विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर खनन करने वाली मशीनें और वाहन जब्त किए हैं। मामले में कार्रवाई चल रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ईडी ने दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी को लेकर कसा शिकंजा : 13 स्थानों पर मारे छापेमारी :

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ और गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट’ (संगीत समारोहों) के टिकटों की ‘कालाबाजारी’ संबंधी धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वीप से संबंधित गतिविधियां आयोजित करें ईएलसी : एसडीएम

भोरंज 22 दिसंबर :   भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजूकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत विभिन्न गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मौत की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को राहत : भारत सरकार की अपील पर सभी आठ लोगों की मौत की सजा पर रोक

नई दिल्ली : कतर में मौत की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को गुरुवार (28 दिसंबर) को बड़ी राहत मिली। भारत सरकार की अपील पर सभी आठ लोगों की मौत की सजा पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कुटासनी में शूटिंग रेंज डेढ़ से दो सालों मे बनकर होगा तैयार : विक्रमादित्य सिंह ने कुफरी के नजदीक चियोग में आयोजित 29वी राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

शिमला 15 जून – प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज कुफरी के समीप चियोग में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।...
Translate »
error: Content is protected !!