हिमाचल प्रदेश में 70.5 फीसदी मतदान : कांग्रेस-बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर चुनाव और छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया कल संपन्न हो गई।
लोगों में मतदान के लिए भारी उत्साह नजर आया. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 70.5 फीसदी मतदान हुआ। इस बार मतदान फीसदी कुछ हद तक बढ़ने की संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग अभी पोस्टल बैलट से हुए मतदान को भी इसमें सम्मिलित करेगा और यहां मतदान प्रतिशतता कुछ हद तक बढ़ेगी।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हमीरपुर में 70.64 फीसदी, कांगड़ा में 67.24 फीसदी, मंडी में 72.15 फीसदी और शिमला में 70.44 फीसदी मतदान हुआ। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की चार सीटों पर 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. वहीं, छह विधानसभा क्षेत्र को चुनाव के लिए भी 25 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। अब इन सभी प्रत्याशियों और समर्थकों को 4 जून का इंतजार है।

कांग्रेस-बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 12, शिमला संसदीय क्षेत्र में पांच, मंडी संसदीय क्षेत्र में 10 और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भी 10 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही है। वहीं, बात अगर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के छह सीटों पर हुए उपचुनाव की करें, तो धर्मशाला में चार, लाहौल स्पीति में तीन, सुजानपुर में छह, कुटलैहड़ में चार, गगरेट में पांच और बड़सर में तीन प्रत्याशी चुनावी रण में हैं।

बीते चुनाव ने कितना हुआ था मतदान : साल 2024 में हुआ मतदान साल 2014 के मुकाबले अधिक है, जबकि इस साल 2019 के चुनाव में हुए मतदान का रिकॉर्ड नहीं टूट सका।।साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 64.45 फीसदी मतदान हुआ था. हमीरपुर में 66.98 फ़ीसदी, शिमला में 63.99 फीसदी, कांगड़ा में 63.56 फीसदी और मंडी में 63.15 फीसदी मतदान हुआ था. इसी तरह साल 2019 में 74.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसमें हमीरपुर में 72.83 फीसदी, शिमला में 72.68 फीसदी, कांगड़ा में 70.73 फीसदी मतदान हुआ था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शोभा यात्रा के साथ हुई शाहपुर दशहरा उत्सव की शुरूआत : आयुष मंत्री ने किया राम मंदिर शाहपुर का भूमिपूजन और प्रदर्शनियों का अवलोकन

एएम नाथ। धर्मशाला, 9 अक्तूबर। शाहपुर का जिला स्तरीय दशहरा मेले का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ। आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने शोभा यात्रा की अध्यक्षता करते हुए उत्सव में बतौर मुख्यातिथि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हाईकोर्ट ने दिया आदेश – 2012 से पहले पदोन्नत सीएचटी को प्रमोशनल इंक्रीमेंट का दिया जाए लाभ

एएम नाथ । शिमला : 1 दिसंबर 2012 से पहले पदोन्नत हुए सीएचटी को हेड टीचर पद के प्रमोशनल इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की न्यायाधीश ज्योत्सना रिवॉल दुआ की अदालत ने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पूर्व सीएम ने कहा मैं भाजपा से नाराज हूं : कांग्रेस का निमंत्रण आया था, लेकिन कांग्रेस में नहीं जायूँगा

नई दिल्ली :   टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा के एक नेता खासे नाराज दिख रहे हैं। यहां तक की उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे जाहिर भी किया। दरअसल, भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सोलन में अभी तक लगभग 516 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन : प्रभावित परिवारों की सहायता में नहीं होगी कोई कमी – अनिरूद्ध सिंह

सोलन : प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री तथा ज़िला सोलन राहत एवं पुनर्वास समिति के अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों की समुचित सहायता की...
Translate »
error: Content is protected !!