हिमाचल प्रदेश – शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टियों का संभावित शेड्यूल जारी

by
रोहित जसवाल। शिमला :  हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का छुट्टियों का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार सरकारी स्कूलों में अब मौसम के हिसाब से जिला उपायुक्त 47 छुट्टियां तय करेंगे।
15 दिनों के भीतर शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से इस बाबत सुझाव और आपत्तियां मांगे गए हैं। जनवरी में छुट्टियों का फाइनल शेड्यूल जारी होगा। इसके तहत ग्रीष्मकालीन स्कूलों की छुट्टियों में ज्यादा बदलाव होगा। त्योहारी छुट्टियां पूर्व की तरह रहेंगी। शीतकालीन स्कूल भी पहले की तरह ही 1 जनवरी से 11 फरवरी तक बंद रहेंगे। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने सोमवार को उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को छुट्टियों का संभावित शेड्यूल जारी किया है।
शिक्षा सचिव ने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टियों का मामला पिछले कुछ समय से सरकार के विचाराधीन था। उचित विचार-विमर्श के बाद कुछ निर्देशों के साथ एक संभावित छुट्टियों का कार्यक्रम तैयार किया गया है। सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि छुट्टियों के शेड्यूल को अंतिम रूप देने से पहले इन निर्देशों को व्यापक रूप से प्रसारित किया जाएगा, जिससे अभिभावक, विद्यार्थी, शिक्षक, उपनिदेशक आदि की प्रतिक्रिया, राय प्राप्त की जा सके। इस पर विभिन्न हितधारक 15 दिन के भीतर अपनी प्रतिक्रिया व राय दे सकेंगे। इसके बाद सभी प्रतिक्रियाओं को 15 जनवरी से पहले टिप्पणियों के साथ विभाग को भेजने को कहा गया है।
इन निर्देशों का करना होगा पालन
शिक्षा सचिव की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार स्कूलों की केवल दो श्रेणियां ग्रीष्मकालीन अवकाश व शीतकालीन अवकाश होंगी। निदेशक उच्चतर/प्राथमिक अपने स्तर पर स्पष्ट रूप से पहचान करेंगे और इसकी अधिसूचना जारी करेंगे। इन विद्यालयों के लिए संभावित अवकाश कार्यक्रम अनुलग्नक-‘बी’ के अनुसार होगा।
जहां भी अनुसूची में यह संकेत दिया गया है कि संबंधित उपायुक्त छुट्टी की अवधि तय/अधिसूचित करेंगे, उस जिले के उप निदेशक (उच्च) के प्रस्ताव पर उनके द्वारा ही यह तय/अधिसूचित किया जाएगा। डीसी यह सुनिश्चित करेंगे कि छुट्टियां दर्शाए गए दिनों से अधिक न हों। हालांकि, असाधारण परिस्थितियों विशेषकर खराब मौसम की स्थिति में डीसी को छुट्टियों के दिनों को बढ़ाने का अधिकार होगा।
किसी भी जिले में किसी विशेष दिन पर जिले के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग मौसम की स्थिति हो सकती है। ऐसी परिस्थितियों में, यदि मौसम की मांग हो तो डीसी को किसी विशेष शिक्षा खंड या स्कूलों में छुट्टी घोषित करने का विवेकाधिकार होगा। संबंधित उप निदेशक एक उचित रिकॉर्ड रखेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस स्कूल में कितनी छुट्टियां थीं। यह प्रयास किया जाएगा कि असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर स्कूलों के लिए छुट्टियों की अवधि पार न की जाए।
मौसम की स्थिति के आधार पर डीसी अंतराल में या आंशिक रूप से भी छुट्टियों की अधिसूचना जारी कर सकेंगे। उदाहरण के लिए, किसी भी जिले के लिए सात दिनों के मानसून अवकाश को एक बार में अधिसूचित करना आवश्यक नहीं है। इसे दो बार (4 दिन और दूसरे पर 3 दिन) या तीन बार (दो-दो दिन और तीन दिन) और इसी तरह अधिसूचित किया जा सकता है, जोकि मुख्य रूप से प्रचलित जलवायु परिस्थितियों पर निर्भर करता है। जहां भी डीसी को अधिकृत किया गया है, वहां गर्मियों-सर्दियों की छुट्टियों के लिए भी इसी तरह का आदेश दिया जा सकता है।
गर्मी, मानसून, सर्दी नहीं होने की स्थिति में भी संबंधित डीसी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्कूलों के लिए निर्धारित संख्या में छुट्टियां घोषित करेंगे। उप निदेशक भी इसके लिए प्रस्ताव पेश करेंगे। डीसी को प्रस्ताव प्रस्तुत करते समय उपनिदेशक (उच्च) उपरोक्त सभी प्रस्तावों के लिए संबंधित जिले के उप निदेशक (प्राथमिक) के साथ परामर्श करेंगे।
ग्रीष्मकालीन स्कूलों का संभावित शेड्यूल
गर्मियों की 15 से 20 और मानसून की 20 से 25 छुट्टियां जिला उपायुक्त स्वयं मौसम की स्थिति को देखते हुए तय करेंगे। जिला उपायुक्तों को इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है कि कुल छुट्टियों की संख्या 40 से अधिक न हो। सर्दियों की सात छुट्टियां भी इन स्कूलों में जिला उपायुक्त ही मौसम को देखते हुए करेंगे। इन स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद छुट्टियां नहीं दी जाएंगी। 31 मार्च को परीक्षा परिणाम निकलने के बाद पहली अप्रैल से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। यहां दिवाली की छुट्टियां पहले की तरह पांच ही रहेंगे। दो छुट्टियां दिवाली से पहले और दो बाद में मिलेंगी। कुल्लू जिला के स्कूलों में दशहरे के बाद पांच छुट्टियां दी जाएंगी।
शीतकालीन स्कूलों की छुट्टियों पहले जैसी
प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में एक जनवरी से 11 फरवरी तक सर्दियों की छुट्टियां दी जाएंगी। मानसून की सात छुट्टियां यहां भी जिला उपायुक्त मौसम को देखते हुए तय करेंगे। दिवाली की छुट्टियां इन स्कूलों में तीन दिन की रहेंगी। दो छुट्टियां दिवाली से पहले और एक बाद में दी जाएगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सुखबीर बादल तनखइया घोषित : पंथक गलतियों के लिए दोषी कर दिया एलान ,अकाली दल इतिहास के सबसे ज्यादा नाजुक दौर में

अमृतसर । सिखों की सर्वोच्च पीठ श्री अकाल तख्त साहिब ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को तनखइया घोषित कर दिया। श्री अकाल तख्त साहिब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पर्यटकों के लिए सबसे सुरक्षित पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरा हिमाचल : हिमाचल की समृद्व संस्कृति से रू-ब-रू होंगे पर्यटक: बाली

राज्य में पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न जगहों पर होंगे मेगा इवेंट धर्मशाला, 26 फरवरी। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल की समृद्व लोक संस्कृति से पर्यटकों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

युद्ध वीरों ने किया विजय मशाल का भव्य स्वागत

ऊना  : भारत को सन् 1971 भारत-पाक युद्ध की सैन्य जीत के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर शहीदों के सम्मान में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC ने नारकण्डा-दोजा मार्ग पर प्रस्तावित आइस स्केटिंग रिंक की भूमि का किया निरीक्षण

शिमला 03 दिसंबर – हिमाचल प्रदेश में साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उदेश्य से शिमला जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा के समीप दोजा रोड पर आइस स्केटिंग रिंक जल्द बनकर तैयार...
Translate »
error: Content is protected !!