गढ़शंकर, 19 फरवरी: पंजाबी मातृभाषा की समृद्धि तथा पंजाब सरकार को जगाने हेतु अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर 21 फरवरी 2024 को केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा (सेखो) के आह्वान पर दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर और दर्पण साहित्य सभा सैला खुर्द जागो निकालेगी। दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष प्रिं बिक्कर सिंह और जनरल सेक्रेटरी पवन भम्मियां ने जानकारी देते बताया कि यह जागो सायं 4 बजे स्थानीय गांधी पार्क बंगा चौक से शुरू होगी जिसमें ढोल बजाकर लोगों को जगाया जायेगा।
Prev
मेंहिंदवानी में रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्त एकत्रित : सेवानिवृत्त सूबेदार संतोख चंद द्वारा अपने दिवंगत पुत्र गौरव जोशी की स्मृति को समर्पित सेवानिवृत्त सूबेदार संतोख चंद द्वारा अपने दिवंगत पुत्र गौरव जोशी की स्मृति को समर्पित एक रक्तदान शिविर लगाया रक्तदान शिविर
Next61वे ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का 5वा दिन- बीएएम खालसा कालज ने एफए पालदी को 2-0, आईएफसी फगवाड़ा ने एसटीएफसी श्रीनगर को 2-0 से हराया तो आर्टेलरी सेंटर हैदराबाद व डीएच एफसी कोलकाता रहे बराबरी पर