अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित : DC मुकेश रेपसवाल ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

by

वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर- नई पीढ़ी को मिलती है प्रेरणा

जिला प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा :  अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आज बचत भवन में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया तथा उनसे संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनके अनुभव से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।


उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं और अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता रखी जाए।


मुकेश रेपसवाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव समाज में सकारात्मकता लाने तथा गुड गवर्नेंस की दृष्टि से महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक फॉर्म से ऐसे सदस्यों की सूची उपलब्ध करवाने का आग्रह किया जो अपनी विशेषज्ञता के आधार पर सेवाएं प्रदान करने के इच्छुक हों।
उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों तथा सुझावों का समाधान करते हुए सप्ताह में 2 दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा में आयुष विभाग की ओपीडी शुरू करने, चंबा के ऐतिहासिक चौगान नंबर एक में शाम 6 से 8 बजे क्रिकेट इत्यादि खेल को प्रतिबंधित करने, चौगान के समीप मोड पर दो पहिया वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रखने का आश्वासन दिया।

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की सुविधा के दृष्टिगत जिला मुख्यालय से भरमौर चौक, करियाँ, सुल्तानपुर, बालू इत्यादि स्थानों के लिए बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
मुकेश रेपसवाल ने इससे पहले वरिष्ठ नागरिकों को मफलर एवं टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य, चिकित्सा उप अधीक्षक पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद ने संबंधित जानकारी साझा की।
अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक फॉर्म के जिला महासचिव एसके गुप्ता ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को रखा।
कार्यक्रम में कार्यवाहक जिला कल्याण अधिकारी राज बहादुर ने स्वागत संबोधन रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद राखी कौशल, प्रबंधक अग्रणी बैंक डीसी चौहान, जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. कर्ण हितैषी, चिकित्सा उप अधीक्षक पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ. हर्ष, सहायक अभियंता जल शक्ति गौरव कुमार,कनिष्ठ अभियंता नीतिका ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी अक्षय कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय चंबा की छात्राओं कुमारी तारामणि, कुमारी दीक्षा ने भी वरिष्ठ नागरिकों के समाज में योगदान और सम्मान को लेकर अपना संबोधन दिया। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने इन वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित : श्री मती निर्मला चौहान, श्री प्यार सिंह, श्री पीएल ठाकुर, श्री आईपी शर्मा, श्री मंजीत सिंह जसरोटिया, श्री ईश्वरी प्रसाद, श्री एसके गुप्ता।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जो आज पूछते हैं सरकार कैसे बनेगी, वही पूछते थे राज्य सभा कैसे जीतेंगे : जयराम ठाकुर

नालागढ़ के विकास के लिए हमेशा जूझते रहते हैं केएल ठाकुर डेढ़ साल से प्रदेश विकास के बजाय घोटालों पर केंद्रित रही सुक्खु सरकार एएम नाथ। सोलन/ नालागढ़ : भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फोरलेन निर्माण के दौरान आमजन को न हो परेशानी : केवल पठानिया

एएम नाथ। शाहपुर,30 मार्च।  शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने आज एनएचएआई के अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के साथ शाहपुर से रजोल तक निर्माणाधीन फोरलेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब-हिमाचल में तनातनी के बीच SGPC एसजीपीसी अध्यक्ष धामी ने हिमाचल प्रदेश में सिख विरोधी गतिविधियों की निंदा की

पंजाब और हिमाचल प्रदेश में चल रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल में पंजाबी युवाओं का विरोध और पंजाब में हिमाचल की बसों पर भिंडरावाले की तस्वीरें चस्पा करने और...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मुख्य न्यायाधीश ने देहरा में न्यायिक परिसर की रखी आधारशिला : हाईकोर्ट-जिला न्यायालयों के रिकॉर्ड का शीघ्र होगा डिजिटलीकरण

राकेश शर्मा : देहरा/ तलवाड़ा :   हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामाचंद्रा राव ने शनिवार को देहरा में ज्यूडिशियल कोर्ट कांफ्लेक्स की आधारशिला रखी। इस अवसर पर बचत भवन देहरा...
Translate »
error: Content is protected !!