होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी होशियारपुर श्रीमती रमनदीप कौर ने बताया कि जिला रोजगार एवं उद्यमिता ब्यूरो/मॉडल करियर सेंटर होशियारपुर द्वारा अग्निवीर भर्ती के संबंध में एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का उद्घाटन करते हुए जालंधर कैंट से कर्नल श्री विपुलव ने वेबिनार में भाग लेने वाले सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को अग्निवीर योजना के बारे में जानकारी दी और बताया कि अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद “अग्निपथ” योजना के तहत “अग्निवीर” के रूप में भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन विभिन्न पदों के लिए साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा इस वेबिनार में महाराजा रणजीत सिंह सशस्त्र सेना तैयारी संस्थान मोहाली से जुड़े ब्रिगेडियर श्री विजय भास्कर ने अपने संस्थान के बारे में बताते हुए कहा कि इस संस्थान से पढ़ाई करके अभ्यर्थी सेना में अधिकारी के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा जिला रोजगार कार्यालय से कैरियर काउंसलर श्री विशाल चावला ने रोजगार विभाग पंजाब द्वारा चलाए जा रहे अन्य संस्थानों जैसे माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रीपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स, मोहाली और सी-पाइट इंस्टीट्यूट के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की।