माहिलपुर , 19 जनवरी : माहिलपुर – गढ़शंकर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। माहिलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार ए एस आई दलजीत सिंह ने बताया कि नीरज कुमार उर्फ नवी 24 पुत्र सुभाष चंद्र निवासी मुगोवाल जोकि माहिलपुर में अपनी दुकान बंद कर रात को अपने मोटरसाइकिल नंबर पीबी 07 बी 4194 पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था और जब वह नया बस स्टैंड माहिलपुर के पास पहुंचा तो शराब ठेके के सामने सड़क पर खड़े टिपर से टकरा गया जिसके कारण वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया और उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि टिपर चालक वाहन को लेकर फरार हो गया है, सीसीटीबी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ए एस आई दलजीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार वालों के बयान पर कार्यवाही की जा रही है।
मृतक के परिवार वालों ने बताया कि उसका एक साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली है।