अमेरिका से डिपोर्ट होते ही एसटीएफ ने किया लॉरेंस बिश्नाेई गैंग का मुख्य गुर्गा लखविंद्र सिंह लक्खा गिरफ्तार

by

चंडीगढ़ : हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लखविंदर सिंह उर्फ लाखा को गिरफ्तार कर लिया है। लाखा को अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद भारत लाया गया।

लाखा हरियाणा के कैथल जिले के टिट्राम गांव का रहने वाला है और वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अन्मोल बिश्नोई का करीबी सहयोगी माना जाता है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, लाखा पर हरियाणा में ही 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें फिरौती, हत्या के प्रयास और गैरकानूनी हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। उसके खिलाफ पंजाब और राजस्थान में भी इसी तरह के मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

कारोबारियों को देता था धमकियां
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, लाखा ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कई कारोबारियों से फिरौती वसूलने का नेटवर्क तैयार किया था। उसका नाम 2023 में अंबाला में दर्ज एक गंभीर मामले में भी सामने आया था, जिसमें वह फिरौती, हत्या के प्रयास और हथियारों के अवैध इस्तेमाल का आरोपी है। इस मामले में उसके सात सहयोगी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाखा को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां हम उसकी पुलिस रिमांड की मांग करेंगे ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके। फिलहाल STF की अंबाला यूनिट इस पूरे मामले की जांच का नेतृत्व कर रही है।

3 साल पहले गया था अमेरिका
जानकारी के अनुसार, लाखा 2020-21 के दौरान भारत में सक्रिय था और स्थानीय गिरोहों के साथ काम करता था। इसके बाद वह पहले जर्मनी गया, जहां उसने एक जनरल स्टोर में काम किया। 2022 में वह अमेरिका चला गया, जहां उसने अनमोल बिश्नोई के साथ मिलकर हरियाणा और पंजाब के व्यापारियों से ऑनलाइन फिरौती मांगने का नेटवर्क संभाला। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि लाखा ने देश छोड़ा था और विदेश से सोशल मीडिया तथा इंटरनेट कॉलिंग ऐप्स के जरिए धमकियां देता था। दिसंबर 2023 में STF ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जबकि दिसंबर 2024 में CBI और इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया। करीब एक साल तक चली अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की सघन कार्रवाई के बाद लाखा को अमेरिका में हिरासत में लिया गया और शनिवार को भारत वापस भेजा गया।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब में पानी का प्रचंड प्रहार : बाढ़-बारिश से मचा हाहाकार! इन 5 पॉइंट में जानें अब बाढ़ से कैसे हैं हालात?

चंडीगढ़ : पंजाब में मानसून के बादल आफत बनकर टूट पड़े हैं। पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण राज्य के सभी 23 ज़िले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और...
article-image
पंजाब , समाचार

डिप्टी कमिश्नर ने सिविल अस्पताल का दौरा कर कोविड- 19 के मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा

अस्पताल में लगने वाले आक्सीजन प्लांट की प्रगति के बारे में भी जानकारी की हासिल सिविल अस्पताल में कोविड इलाज संबंधी सभी सुविधाएं मौजूद, मरीजों का रखा जा रहा है अच्छा ध्यान कोविड ड्यूटी...
article-image
पंजाब

लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में सड़कों पर उतरा अकाली दल : सरकार को किसानों की एक इंच जमीन का टुकड़ा भी हड़पने नहीं देगी : सुखबीर बादल

चंडीगढ़, 28 जुलाई । पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में सोमवार को विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल सड़कों पर उतरा। भारी बारिश के बावजूद अकाली दल कार्यकर्ताओं ने मोहाली में विरोध...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ऑनलाइन कट जाएगा चालान : शुरू हो गया ये नया सिस्टम ….गाड़ी से हिमाचल जा रहे हो तो न करें ये गलती

एएम नाथ। शिमला/ चंडीगढ़ : गर्मियों की छुट्टी में लोग घूमने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों का रुख करते हैं. इन दिनों पर्यटक हरी-भरी वादियों में अपनी छुट्टियां बिताने के लिए जाते हैं। ऐसे में...
Translate »
error: Content is protected !!