चौथी लिस्ट में 38 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
देखें पूरी लिस्ट-
विधानसभा सीट : उम्मीदवार का नाम
बुराड़ी : संजीव झा
बादली : अजेश यादव
रिठाला : मोहिंदर गोयल
बवाना : जय भगवान
सुल्तान पुर माजरा : मुकेश कुमार अहलावत
नांगलोई जाट : रघुविंदर शौकीन
शालीमार बाग : वंदना कुमारी
शकूरबस्ती: सत्येन्द्र कुमार जैन
त्रिनगर : प्रीति तोमर
वजीरपुर : राजेश गुप्ता
मॉडल टाउन : अखिलेश पति त्रिपाठी
सदर बाजार : सोमदत्त
मटिया महल : शोएब इक़बाल
बल्लीमारान : इमरान हुसैन
करोल बाग : विशेष रवि
मोती नगर : शिवचरण गोयल
हरि नगर : राज कुमारी ढिल्लों
राजौरी गार्डन :धनवती चंदेला
तिलक नगर : जरनैल सिंह
विकासपुरी: महिंदर यादव
उत्तम नगर : पॉश बालियान (पूजा नरेश बालियान)
द्वारका : विनय मिश्रा
दिल्ली छावनी : वीरेंद्र सिंह कादियान
राजिंदर नगर : दुर्गेश पाठक
नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल
कस्तूरबा नगर : रमेश पहलवान
मालवीय नगर: सोमनाथ भारती
आरके पुरम : प्रमिला टोकस
महरौली : नरेश यादव
अंबेडकरनगर : अजय दत्त
संगम विहार : दिनेश मोहनिया
ग्रेटर कैलाश : सौरभ भारद्वाज
कालकाजी : आतिशी
कोंडली : कुलदीप कुमार
बाबरपुर : गोपाल राय
गोकलपुर : सुरेंद्र कुमार
तुगलकाबाद : सहीराम
ओखला : अमानतुल्लाह खान
रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर से मिला टिकट : आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट में आज ही पार्टी में पार्षद पत्नी सहित भाजपा से आप में शामिल हुए रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर सीट से टिकट दी गई।
मदनलाल का कटा टिकट : आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट में केवल एक विधायक मदनलाल का टिकट कटा है। वहीं, गैंगस्टर से संबंधों के आरोप में जेल में बंद उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पोश उर्फ पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिया गया है।
इससे पहले आपकी राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर लंबी चर्चा हुई।इसके बाद प्रत्याशियों की नई सूची पर मोहर लगा दी गई।
आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।