ऊना। अवैध खनन करने पर तीन वाहनों के चालान करके जिला पुलिस ने जुर्माने के रूप में 14,700 रुपये प्राप्त किए गए। यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर 121 चालान किए गए। इसमें पांच चालान का मौका पर ही निपटारा कर जुर्माने के रूप में कुल 2,500 रुपये प्राप्त किए गए। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर चार व्यक्तियों के चालान कर जुर्माने के रूप में कुल 400 रुपये प्राप्त किए गए।