अवैध खनन पर रोक को लेकर नियमित निगरानी और संयुक्त कार्रवाई बनाई जाए सुनिश्चित : ADC अमित मैहरा

by

एएम नाथ। चम्बा :  अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी (एडीएम) अमित मैहरा ने कहा कि ज़िले में अवैध खनन से संबंधित मामलों पर प्रभावी रोकथाम के लिए विभागीय स्तर पर नियमित निगरानी सुनिश्चित बनाई जाए। साथ में संयुक्त निरीक्षण टीमों द्वारा उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।

अमित मैहरा ने यह निर्देश आज परिधि गृह डलहौजी में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
बैठक में खनन व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी ने बताया कि ज़िले में अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अप्रैल 2024 से जून 2025 की समयावधि के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा 1044 अवैध खनन मामलों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए 773 मामलों में कंपाउंडिंग फीस के रूप में लगभग 27 लाख की धनराशि भी वसूली गई । इसी तरह 242 मामलों को न्यायालय में भेजा गया।
उन्होंने बताया कि खनन विभाग द्वारा 181 मामलों में कार्यवाही करते हुए 125 मामलों के तहत 5 लाख 43 हजार 800 का कंपाउंडिंग शुल्क वसूला गया। साथ में ही खनन विभाग द्वारा 27 मामलों को न्यायालय में भेजा गया। विभाग द्वारा इस दौरान संवेदनशील स्थानों में 306 बार आकस्मिक छापेमारी भी की गई।
अमित मैहरा ने बताया कि अप्रैल 2024 से जून 2025 के दौरान राजस्व विभाग द्वारा 14 अवैध खनन मामलों में
कंपाउंडिंग शुल्क के रूप में एक लाख वसूले गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अनाधिकृत खनन मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए सर्वाधिक 849 मामले पकड़े जिनमें से 634 मामलों में 20 लाख 50 हजार राशि की कंपाउंडिंग कर 215 मामलों को न्यायालय में भेजा गया।
बैठक में कार्रवाई का संचालन जेके पुरी ने किया।
इस अवसर पर एडीम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, एसडीएम भाटियात पारस अग्रवाल, एसडीएम डलहौज़ी अनिल भारद्वाज, मण्डल अधिकारी रजनीश महाजन सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा के ऐतिहासिक चौगान को बंद करने के ज़िला दंडाधिकारी ने जारी किए आदेश : 1 दिसंबर से सभी गतिविधियां होगी  प्रतिबंधित

सर्दियों के दौरान रख-रखाव कार्यों  के लिए बंद की जाती हैं गतिविधियां एएम नाथ। चंबा :  चंबा के ऐतिहासिक चौगान नंबर एक  को विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए 1 दिसंबर 2024 से प्रतिबंधित...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कोर्ट नाराज : मनीष सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने पर , जेल अथॉरिटी से मांगा जवाब

दिल्ली :   दिल्ली की विवादित आबकारी नीति घोटाले में मुख्य अभियुक्त और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बिना कोर्ट की अनुमति के वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किए जाने पर राउज एवेन्यू...
हिमाचल प्रदेश

जेबीटी के एक पद के लिए काॅउंसलिंग 15 जुलाई को : दिव्यांग श्रेणी

ऊना, 3 जुलाई – कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक(जेबीटी) का एक पद बैच आधार पर दिव्यांग श्रेणी(आॅर्थो) में भरा जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना देवेंद्र चंदेल ने बताया कि जेबीटी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गोंदपुर जयचंद पंचायत में हर घर दस्तक अभियान का आगाज : युवा स्वस्थ होगा तो देश भी सुरक्षित होगा – SDM विशाल शर्मा

ऊना, 10 अक्तूबर – नशा मुक्त ऊना अभियान के अन्तर्गत हर घर दस्तक अभियान की शुरूआत हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोंदपुर जयचंद से की गई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने...
Translate »
error: Content is protected !!