लाहौल-स्पीति के कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पर्यवेक्षक बागवानी मंत्री नेगी की मौजूदगी में कहा स्पष्ट बाहरी व्यक्ति को पार्टी न किया जाए शामिल

by

लाहौल : जिला कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाहरी नेता को टिकट देने का विरोध किया और उपचुनाव में टिकट के सभी 17 दावेदारों ने अपनी अपनी बात रखते हुए एक स्वर में पूर्व मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा को पार्टी में शामिल न करने और उनको टिकट न देने की हाईकमान से मांग की। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि अगर मारकंडा को पार्टी में शामिल किया गया तो जिले कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। उनकी बात सुनने के बाद पर्यवेक्षक बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सोच-समझकर ही टिकट दिया जाएगा।
पर्यवेक्षक बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हाईकमान जिसके नाम पर भी फैसला लेगा, सभी उसकी जीत के लिए मजबूती से काम करेंगे। उन्हीनों कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार स्थिर है। बागियों ने अपना ईमान बेचा है। कांग्रेस को धोखा देने वाले जिंदगीभर के लिए दागी बन गए हैं। लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक आज रात के अंधेरे में लाहौल आए हैं। उन्हें जनता से डर था कि उन्होंने बेईमानी की है। नेगी ने कहा कि कांग्रेस सभी छह सीटों पर उपचुनाव जीतेगी। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर ने प्रस्ताव पारित कर मंत्री जगत सिंह नेगी कौ सौंपा। इस मौके पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।

जिला लाहौल-स्पीति कांग्रेस ने जिला मुख्यालय केलांग में कांग्रेस से बागी नेताओं के विरोध में रैली निकाली और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जिला कांग्रेस ने रवि ठाकुर सहित अन्य बागियों के पुतले फूंके। इस दौरान मंत्री जगत सिंह ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की एक चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की है। इसके लिए प्रलोभन देकर धनबल का प्रयोग किया। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू में उन्हें 95 प्रतिशत वोट ट्राइबल का मिलता है। लाहौल-स्पीति के जो भी फैसले होते हैं, वह भी यहीं से होने चाहिए। यहां की राजनीति बाहर से नहीं चलेगी। रवि ठाकुर लाहौल-स्पीति की राजनीति कुल्लू से करते थे।

उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि टिकट को लेकर आप का फैसला हमारा फैसला होगा, संगठन सबसे बड़ा होता है। दावेदार जितने भी हों, जो जीतने की क्षमता रखता हो, हाईकमान उसे टिकट देगा। वहीं उन्होंने कुल्लू में रह रहे लाहौल-स्पीति के लोगों से कहा कि इस समय आपकी लाहौल-स्पीति में जरूरत है। उपचुनाव तक मैं आप लोगों के बीच लाहौल-स्पीति में ही रहूंगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर, प्यारे लाल शर्मा, अनिल सहगल, शशि किरण, सुर्दशन जस्पा, अनुराधा राणा, कुंगा बौद्ध, राजेश शर्मा सहित कई कई कांग्रेस मौजूद रहे। लाहौल-स्पीति के बाहर के नेता को न दें टिकटजिला कांग्रेस की बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को मांगपत्र भेजा गया। इसमें कहा गया है कि जिला कांग्रेस की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लाहौल-स्पीति विस से किसी भी बाहरी नेता को उपचुनाव के लिए टिकट न दिया जाए। कांग्रेस पार्टी के किसी भी अनुभवी, शिक्षित व काबिल व्यक्ति को टिकट दिया जाए।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

टीजीटी मेडिकल और नाॅन मेडिकल के साक्षात्कार 26 को : भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की होगी बैचवाइज भर्ती

हमीरपुर 19 सितंबर। जिला हमीरपुर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी मेडिकल के 20 पदों और टीजीटी नाॅन मेडिकल के 19 पदों पर भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की बैचवाइज भर्ती के लिए 26 सितंबर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चार वर्ष से ऊपर के बच्चे के लिए भी हेलमेट जरूरी : अग्निहोत्री ने सदन में हिमाचल प्रदेश मोटर यान संशोधन नियम सभा पटल पर रखे

रोहित भदसाली। शिमला : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को सदन में हिमाचल प्रदेश मोटर यान अधिनियम, 1988 की धारा 138 के साथ हिमाचल प्रदेश मोटर यान संशोधन नियम सभा पटल पर रखे। इसके...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कल से 125 यूनिट मुफ्त बिजली शुरू

शिमला :हिमाचल प्रदेश में लोगों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की शुुरुआत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 अगस्त को अपने गृह जिला मंडी से करेंगे। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड मंडी के पडल मैदान...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस का 5 न्याय और 25 गारंटियों पर आधारित न्याय पत्र : सत्ता में आने पर अग्नि वीर स्कीम खत्म करने , गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना, जाति जनगणना, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की घोषणा

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज नई दिल्ली में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने 5 न्याय और 25 गारंटियों पर आधारित अपने घोषणापत्र का नाम न्याय पत्र रखा...
Translate »
error: Content is protected !!