चंडीगढ़ : चंडीगढ़ सेक्टर-10 स्थित द विलो कैफे में पंजाब के आईजी के बेटे ने गोली चलाई थी। चंडीगढ़ पुलिस आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है और उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी सेक्टर-36 में रहता है।
इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस मामले में बात करने के लिए जब एसएसपी कंवरदीप कौर को कॉल की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्हें मैसेज भी किया गया, लेकिन उन्होंने मैसेज का भी कोई जवाब नहीं दिया।
सीसीटीवी में सात युवक टेबल पर बैठे दिखाई दे रहे, एक ने खींची फोटो
आरोपियों के साथ एक सुरक्षाकर्मी भी आया था, जिसने खाकी वर्दी पहनी हुई थी। सीसीटीवी में दिख रहा है कि गोली चलाने के बाद आरोपी ने तुरंत पिस्टल को छिपा लिया था। गोली चलाने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। सीसीटीवी कैमरे में टेबल पर सात युवक बैठे दिखाई दे रहे हैं। इनकी शख्स तस्वीर खींच रहा था। हालांकि फोटो खींचने वाला उनका आठवां साथी था या फिर वह सुरक्षा कर्मी था, यह गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा।
गोली चलाने वाले ने पहनी हुई थी सितारों वाली ब्लैक रंग की हुडी
सीसीटीवी में दिख रहा है कि गोली चलाने वाले युवक ने ब्लैक रंग की हुडी पहनी हुई थी। हुडी पर सफेद रंग के सितारे लगे हुए थे। उस युवक ने चश्मा पहना था। देखने में सभी युवकों की उम्र 20 से 27 साल के बीच लग रही है।
यह था पूरा मामला
सेक्टर-3 थाना पुलिस ने द विलो कैफे के हेड शेफ बलबीर राम की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। बलबीर ने बताया कि रविवार शाम करीब 5:00 बजे कैफे में चार युवक आए। कुछ देर बाद दो युवक एक सुरक्षाकर्मी के साथ आए और पहले आए चारों युवकों के साथ बैठ गए। सुरक्षाकर्मी गेट के बाहर खड़ा रहा। ऑर्डर के अनुसार उन्हें खाने-पीने का सामान सर्व कर दिया। करीब 5:35 बजे टेरेस की तरफ से एक पटाका चलने की आवाज सुनाई दी। सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक युवक गोली चलाता नजर आया।