कनैडा अैम्बैसी ने पीडि़ता नवजोत कौर पर नकली सर्टीफिकेट होने पर पांच के लिए लगाए दिया था प्रतिवंध
गढ़शंकर-गढ़शंकर पुलिस ने एक महिला को आईलेटस का फर्जी र्सटीफिकेट देने पर एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने पौने दो वर्ष की जांच के लिए लगा दिए और फिर जाकर लंबे इंतजार के बाद पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
जानकारी मुताबिक एसएसपी होशियारपुर को 19 अगस्त 2019 में शिकायत नवजोत कौर पत्नी परमवीर सिंह निवासी अमरगढ़(शाहीद भगत सिंह नगर) ने दी थी और शिकायत में लिखा था कि वह गढ़शंकर के एक आईलेटस सेंटर में आईलेट्स करती थी तो वहां पर एक आईलेटस ट्रेनर मनदीप कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह निवासी तलाणीया (फतेहगढ़ साहिब) भी पढ़ाती थी। कुछ समय की कोङ्क्षचग के बाद आईलेटस ट्रेनर मनदीप कौर वहां पर ही उसका आईलटेस की परिक्षा के लिए पेपर भरा और वह जालंधर जाकर पेपर देकर आई और कुछ समय बाद उसे आइलेटस की सर्टीफिकेट भी दिया गया जिसके मुताबिक उसने कनेडा में पढ़ाई के लिए आपनी तैयारी भी कर ली। सब कुछ होने के बाद अैम्बैसी ने जब उस स्र्टीफिकेट की जांच की तो वह नकली पाया गया। जिसके चलते अैम्बैसी ने उसके कनैडा जाने पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया ।
इस मामले की जांच एसएसपी होशियारपुर ने पास की डीएसपी क्राईम तथा आर्थिक सेल के प्रभारी गुरप्रीत सिंह को सौंपी थी और जांच में पाया कि उक्त मनदीप कौर ने नवजोत कौर को जाली आईलेट्स का प्रमाण पत्र बना कर देते हुए नवजोत कौर के साथ धोखाधड़ी की। गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी सिर्फ मनदीप कौर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धराओं तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आखिर पौने दो वर्ष की जांच के बाद आईलेट्स का नकली सर्टीफिकेट देने के आरोप महिला आईलेटस ट्रेनर के खिलाफ मामला दर्ज
May 05, 2021