आधा धर्मशाला खरीदने वाले के दस दिनों में होंगे कई खुलासे : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

by

एएम नाथ। धर्मशाला : धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में मंगलवार को नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। इसके बाद दाड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी पर जमकर हमला बोला।  मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक को सरगना बताते हुए बड़े पैसों में खुद व अन्य पांच के बिकने का एक बार फिर आरोप लगाया। साथ ही धर्मशाला में 14 माह में सिर्फ घर में सोए रहने की बात कहते हुए कहा कि मुझे धर्मशाला के कामों के लिए नहीं अपितु आवासीय कॉलोनी बनाकर जमीन सस्ते दामों में लेकर महंगे दामों में बेचने की बात कही।

उन्होंने कहा कि बिक्री हुए विधायकों के सरगना ने बहुत पैसे हरियाणा में जाकर लिए हैं। अब जल्द ही जनता को बांटने का भी काम करेंगे। इससे पहले जनता के पैसे लूटकर 20 करोड़ का घर बना लिया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यों की लिस्ट बना रहे हैं, आगामी 10 दिनों में वह सार्वजनिक करेंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि पूर्व विधायक ने धोखा देकर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की बजाय भाजपा को वोट डाल दिया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए नहीं है, वो सुरक्षित है, लेकिन ये जो चुनाव होगा, ये हिमाचल की भावनाओं का चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक राज्यसभा की सीट चुराई है, लेकिन अब पैसों की बजाय जनबल से कांग्रेस चार लोकसभा व विस चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने लोगों से लोस व विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

आधा धर्मशाला खरीदने वाले के दस दिनों में होंगे कई खुलासे :  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जग्गी विधायक होंगे, लेकिन असली विधायक वह आगामी समय में धर्मशाला में होंगे। उन्होंने कहा कि आधा धर्मशाला खरीदने वाले व्यक्ति के कई बड़े खुलासे अगले 10 दिनों में करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की सभी महिलाओं को एक परिवार से दो को भी दो माह के पैसे अकाउंट में डालेंगे। उन्होंने कहा जग्गी के पास तो मात्र तीन लाख की एफडी है। लेकिन पूर्व विधायक आपको पैसे भेजेगा, सुर्खी बिंदी भेजेगा, लेकिन उसकी चाल भी देख लेना।

आनंद के सांसद बनने पर केंद्र में मजबूती से रखेंगे कांगड़ा की बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड बैंक व नीति आयोग ने भी आपदा में प्रदेश सरकार के कार्यों की प्रशंसा की है। साथ ही पूर्व सीएम शांता ने भी प्रयास सराहे। उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा को सांसद बनाने से मजबूत तरीके से केंद्र में बात रखी जाएगी। केंद्रीय विवि सहित अन्य केंद्रीय संस्थान पूर्व कांग्रेस सरकार ने दिये थे, अब सीयू के 30 की बजाय असेस्मेंट से 15 करोड़ बने है, उन्हें जल्द ही जमा करवाएंगे। भाजपा के चोर दरवाजे बन्द करने के बाद 2200 करोड़ का अधिक राजस्व एकत्रित किया। इस दौरान प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी ने कहा कि वह धर्मशाला के विकास के कार्यों को लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने केंद्रीय विवि, स्मार्ट चोंक को शहीदों के नामकरण, आईटी पार्क, ओबीसी भवन सहित अन्य विकास कार्यों को करवाये जाने का दम भरा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डीएवी स्कूल सुंदरनगर के वार्षिक उत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह : समाज को आगे बढ़ाने का माध्यम है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा – सांसद प्रतिभा सिंह

सुंदरनगर (मंडी), 5 दिसम्बर । सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि मजबूत शिक्षण संस्थान तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समृद्धि का स्रोत होने के साथ ही समाज को आगे बढा़ने का माध्यम हैं। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर को केंद्र ने किया बैन : अमित शाह बोले- ‘मोदी सरकार का संदेश बिल्कुल कहा स्पष्ट

नई दिल्ली,  27 दिसंबर :  केंद्र सरकार ने को मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर-मसरत आलम गुट (एमएलजेके-एमए) पर बैन लगा दिया।  सरकार ने ये कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत की है।  संगठन...
हिमाचल प्रदेश

18 से 23 दिसम्बर तक आयोजित होंगे प्रथम चरण के शिविर- निवेदिता नेगी

दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए एलिम्को की टीम द्वारा की जाएगी जांच और आकलन मंडी, 15 दिसम्बर। एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने बताया कि दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एसडीएम ने ज्वाली में तीन मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ : कृषि मंत्री ने सभी पार्षदों से शहर के समग्र विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने का किया आह्वान

ज्वाली,4 जनवरी । एसडीएम प्रियांशु खाती ने आज वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर पंचायत ज्वाली में तीन मनोनीत पार्षदों सर्वश्री सुरिंद्र छिंदा, रघुवीर सिंह तथा महेंद्र सिंह को पद और गोपनीयता...
Translate »
error: Content is protected !!