आधी रात को लड़कियों को मिलने के लिए बुलाता था : एसोसिएट प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने का आरोप

by

चंडीगढ़  : चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज की छात्राओं ने एसोसिएट प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने का आरोप लगाया है। छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर देर रात तक मैसेज भेजता रहता है और यौन उत्पीड़न की मांग करता है. इतना ही नहीं, उसने रात में अकेले मिलने का मैसेज भी भेजा।

प्रोफेसर ने टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए छात्रों को संदेश भेजे। आरोपी छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़ी हैं। आरोपी प्रोफेसर एनएसएस का प्रोग्रामिंग ऑफिसर है. छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ कॉलेज प्रबंधन को लिखित शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया है कि 5 छात्राओं से छेड़छाड़ की गई. शिकायत में आरोपी प्रोफेसर द्वारा की गई चैट के स्क्रीनशॉट भी शामिल हैं।

 आरोप  :

रात को अकेले मिलने के लिए बुलाया :   दिसंबर 2023 में आरोपी प्रोफेसर ने एनएसएस छात्रा से देर रात व्हाट्सएप पर पूछा कि क्या वह स्नैपचैट और टेलीग्राम का इस्तेमाल करती है। आईडी देने के बाद प्रोफेसर चैट करने लगे। प्रोफेसर ने कहा- यदि आप पैनल सदस्य के रूप में एनएसएस टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं, तो व्यक्तिगत रूप से मिलें। इसी तरह, एक लड़की को एक संदेश भेजा गया जिसमें यौन संबंध बनाने की मांग की गई। जब एक छात्रा ने रात में मैसेज का जवाब नहीं दिया तो सुबह उसने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी।

 रात में स्नैपचैट पर रिक्वेस्ट भेजें :  आरोपी प्रोफेसर एनएसएस ग्रुप से लड़कियों के नंबर लेता है और देर रात स्नैपचैट पर रिक्वेस्ट भेजता है. अगर छात्र जवाब नहीं देंगे तो उन्हें यह कहकर एनएसएस से हटा दिया जायेगा कि वह कार्यक्रम पदाधिकारी हैं. इस वर्ष भी 13 से 19 मार्च तक एनएसएस के विशेष शिविर से कुछ छात्राओं को निष्कासित कर दिया गया था.

प्रोफेसर चैट डिलीट कर देता था : ऐसी और भी छात्राएं हैं, लेकिन उन्होंने डर के कारण शिकायत नहीं की। प्रोफेसर बहुत होशियार हैं. वह चैट डिलीट कर देता है. छात्रों ने बताया कि कॉलेज में एनएसएस की चार इकाइयां हैं, लेकिन जब से एनएसएस में शामिल हुए हैं, तब से कोई अन्य प्रोग्रामिंग ऑफिसर नहीं जोड़ा गया है. वह सारे फैसले खुद लेते हैं.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ़ प्रदेश भर में प्रदर्शन कर दिए शुरू : प्रदेश सरकार ने अब तक ना तो जेसीसी का गठन किया और ना ही पैंशनर्स को वार्ता के लिए बुलाया -पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन

सुक्खू सरकार के खिलाफ पेंशनरों ने मोर्चा खोल दिया है। पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ़ प्रदेश भर में प्रदर्शन शुरू कर दिए है। शुक्रवार को राजधानी शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर भी पेंशनर्स...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रेत बजरी से भरे सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्पर रात के अँधेरे में गायब : गढ़शंकर नंगल रोड हिमाचल प्रदेश से रेत बजरी लेकर आने वाले करीब आठ टिप्परों के चलान

माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग ओवरलोडिड और बिना माइनिंग के कागजात के रेत बजरी लेकर आने वाले टिप्परों के खिलाफ करवाई में जुटा रहा गढ़शंकर :   गढ़शंकर नंगल रोड़ पर स्पेशल टास्क फाॅर्स द्वारा...
article-image
पंजाब

मौजूदा पंजाब सरकार स्कूल प्रबंधन समितियों में अपने चहेते राजनेताओं को खुश करने के लिए स्कूलों में हस्तक्षेप कर रही : नितिन सुमन

स्कूल प्रबंधन समितियों में राजनीतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं – गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन गढ़शंकर।  गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन की इकाई गढ़शंकर – 2 की एक महत्वपूर्ण बैठक शहीद भगत सिंह पार्क में ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी राणा,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महिला सिपाही के लिए काल बन गई ससुराल : 23 फरवरी को हुई थी शादी…अब इस हाल में मिली लाश – कांप गए घरवाले

मथुरा के नौहझील के गांव अनरदागढ़ी में नवविवाहित महिला पुलिसकर्मी शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मायके पक्ष के लोगों ने...
Translate »
error: Content is protected !!