गढ़शंकर : आम आदमी पार्टी ने गांव महिंदवानी के पूर्व सरपंच सुभाष कसाना को विधानसभा हल्का श्री आनंदपुर साहिब के अंतर्गत पड़ते ब्लॉक नंगल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके लिए पूर्व सरपंच सुभाष कसाना ने कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देशों मुताबिक नंगल में आम आदमी पार्टी को और मजबूत करने के लिए दिन रात काम करेगें। आगामी लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को श्री आनंदपुर साहिब लोक सभा हल्के से मंत्री हरजोत सिंह बैंस अगुआई में बड़ी लीड पार्टी के प्रत्याशी को मिलनी तय है।