गढ़शंकर : आर्दश सौशल वैल्फेयर सुसायिटी की मीटिंग गांव हीऊं में सुसायिटी के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी के नेतृत्व में हुई। जिसमें एक जनवरी को गांव हीऊं में धीआं की लोहड़ी के लिए आयोजित किए जाने वाले समागम में के बारे में विचार चर्चा की गई। सतीश सोनी ने बताया कि उकत समागम मेंं 31 बच्चियों की लोहड़ी डाली जाएगी। जिसके तहत बच्चियों को जरूरत का समान वितरित किया जाएगा। इससे पहले लगातार छे वर्षो से छे गावों में धीआं की लोहड़ी मनाई जा चुकी है। उकत समागम में वतौर मुख्यातिथि औड़ की एसएचओ नरेश कुमारी शामिल होगी। इसके ईलावा इंस्पेकटर नीलम राणी वतौर गैस्ट आफ आनर शामिल होगे। इस दौरान गांव की सरपंच बलवीर कौर ने सुसायिटी के कामों की सराहना की। इस दौरान सुसायिटी के उपाध्यक्ष किरन बाला, मीडिया सलाहकार मनजीत राम, जर्नल सेक्रेटरी डा. हरीक्रिशन, नंबरदार सत्या देवी, हरबंस कौर पंच, सोहन सिंह झल्ली, सुखविंदर कुमार, मास्टर राज कुमार, मास्टर हरमेश चंद्र, बलविंदर पंच, तरसेम झल्ली पूर्व सरपंच, राम आसरा, मास्टर अशोक कुमार, निशान लाल लाडी, संजीव कुमार सौमी आदि मौजूद थे।