*आलमी तपिश को कम करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना समय की ज़रूरत – सरपंच सोमनाथ राणा

by

-गांव मजारी में पौधारोपण की रस्मी शुरुआत बुज़ुर्गों के हाथों करवाई
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : आलमी तपिश को कम करने के लिए अधिक से अधिक घने और छायादार पेड़ लगाना आज के समय की सबसे बड़ी ज़रूरत बनता जा रहा है और हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

इन शब्दों की अभिव्यक्ति, पिछले करीब 28 वर्षों से गांव मजारी की सेवा कर रहे सरपंच श्री सोमनाथ राणा द्वारा पौधारोपण की रस्म अदा करने के अवसर पर की गई। अपनी मातृभूमि से जुड़े, महिला सशक्तिकरण और हर कार्य में माताओं/बहनों की भागीदारी को समर्पित श्री राणा ने इस वर्ष पौधारोपण की रस्म बुज़ुर्ग माता श्रीमती संध्या देवी जी और श्रीमती शकुंतला देवी जी के हाथों पौधे लगवाकर करवाई।

सरपंच श्री राणा ने कहा कि पर्यावरण की देखभाल, हवा की गुणवत्ता में सुधार, पानी और मिट्टी की सेहत को बचाने में पेड़ों की अहम भूमिका है। नागरिकों की अच्छी सेहत को सुनिश्चित करने के लिए साफ-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण अत्यंत आवश्यक है क्योंकि पेड़ ही ऑक्सीजन का स्रोत हैं, जो धरती पर मानव जीवन का आधार हैं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष लगाए गए पौधे युवाओं की कड़ी मेहनत के चलते 100 प्रतिशत सफल हुए हैं, जिनमें मंदिर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी के पास लगी त्रिवेणी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। त्रिवेणी में पीपल, बरगद और नीम के पौधे एक ही स्थान पर लगाए जाते हैं। इसके अलावा, जहां त्रिवेणी का पंजाबी संस्कृति में विशेष स्थान है, वहीं ये तीनों पेड़ हवा को शुद्ध रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

सरपंच श्री सोमनाथ राणा ने इस पौधारोपण अभियान में भाग लेने वाले सभी युवाओं की भी सराहना की जो पिछले लगभग 6 वर्षों से लगातार पौधे लगाने और उनकी देखभाल में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गांव के चारों ओर हरियाली बनाए रखने के लिए जहां हर वर्ष पौधारोपण अभियान चलाया जाता है, वहीं पौधों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए बाड़ लगाकर सुरक्षा भी प्रदान की जाती है। उन्होंने समस्त नगरवासियों से इस नेक कार्य में सहयोग देने और पौधों की देखभाल को भी अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी को समझने की अपील की।

उन्होंने गांव के निवासियों से नम्रता पूर्वक अपील करते हुए कहा कि जब जेठ-हाड़ की गर्मी से राहत और ठंडी हवा की चाहत के लिए हम अपने कूलरों में दो बाल्टियां पानी डालते हैं, तो एक गड़वी (बर्तन) पानी इन पौधों में डालने की भी कृपा ज़रूर करें।

इस अवसर पर सरपंच सोमनाथ राणा के साथ सतविंदर राणा, राकेश राणा, नंबरदार सुभाष राणा, विद्यासागर, संजू राणा, रघुविंदर राणा, दलजीत भट्टी, सुभ राणा, जस्सी राणा प्रमोद राणा, शिव कुमार राणा, सतीश राणा (गब्बर), संदीप कुमार, बलजीत राणा, करण राणा, साहिल राणा, नितिन मान, गगन, प्रदीप राणा के अलावा अन्य वालंटियर भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों एसएमओ डॉ. कंवलजीत सिंह को विजिलेंस ब्यूरो ने किया काबू : ठेकेदार को नोटिस भेजकर कर रहा था परेशान

तरनतारन : विजिलेंस ब्यूरो ने सिविल अस्पताल तरनतारन में तैनात एसएमओ डॉ. कंवलजीत सिंह को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। वह अस्पताल की कैंटीन के ठेकेदार से ठेका बढ़ाने के...
article-image
पंजाब

केंद्र सरकार पराली जलाने से रोकने के लिए पंजाब को दिए जा चुके 1700 करोड़ रुपए : तरुण चुग

चंड़ीगढ़ : दिल्ली पिछले लगभग 15 दिनों से प्रदूषण से हाल बेहद ही चिंताजनक बने हुए हैं। हालांकि गुरुवार को हुई बारिश ने कुछ राहत प्रदान की, लेकिन दिवाली के बाद फिर से वहीं...
article-image
Uncategorized , पंजाब

गिरफ्तारी और रिमांड को मजीठिया ने बताया अवैध : हाईकोर्ट में दायर की याचिकालगाए कई गंभीर आरोप

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपनी हालिया गिरफ्तारी और रिमांड को अवैध बताते हुए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हवलदार जतिन्द्र सिंह के परिजनों को बीमा राशि का एक करोड़ रुपए का चैक प्रदान

एएम नाथ।  सोलन : उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा तथा पंजाब नेशनल बैंक सोलन के मण्डल प्रमुख दया नन्द कर्दम ने आज भारतीय सेना की जम्मू एण्ड कश्मीर राईफल्स के हवलदार स्वर्गीय जतिन्द्र सिंह के...
Translate »
error: Content is protected !!