*आलमी तपिश को कम करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना समय की ज़रूरत – सरपंच सोमनाथ राणा

by

-गांव मजारी में पौधारोपण की रस्मी शुरुआत बुज़ुर्गों के हाथों करवाई
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : आलमी तपिश को कम करने के लिए अधिक से अधिक घने और छायादार पेड़ लगाना आज के समय की सबसे बड़ी ज़रूरत बनता जा रहा है और हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

इन शब्दों की अभिव्यक्ति, पिछले करीब 28 वर्षों से गांव मजारी की सेवा कर रहे सरपंच श्री सोमनाथ राणा द्वारा पौधारोपण की रस्म अदा करने के अवसर पर की गई। अपनी मातृभूमि से जुड़े, महिला सशक्तिकरण और हर कार्य में माताओं/बहनों की भागीदारी को समर्पित श्री राणा ने इस वर्ष पौधारोपण की रस्म बुज़ुर्ग माता श्रीमती संध्या देवी जी और श्रीमती शकुंतला देवी जी के हाथों पौधे लगवाकर करवाई।

सरपंच श्री राणा ने कहा कि पर्यावरण की देखभाल, हवा की गुणवत्ता में सुधार, पानी और मिट्टी की सेहत को बचाने में पेड़ों की अहम भूमिका है। नागरिकों की अच्छी सेहत को सुनिश्चित करने के लिए साफ-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण अत्यंत आवश्यक है क्योंकि पेड़ ही ऑक्सीजन का स्रोत हैं, जो धरती पर मानव जीवन का आधार हैं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष लगाए गए पौधे युवाओं की कड़ी मेहनत के चलते 100 प्रतिशत सफल हुए हैं, जिनमें मंदिर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी के पास लगी त्रिवेणी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। त्रिवेणी में पीपल, बरगद और नीम के पौधे एक ही स्थान पर लगाए जाते हैं। इसके अलावा, जहां त्रिवेणी का पंजाबी संस्कृति में विशेष स्थान है, वहीं ये तीनों पेड़ हवा को शुद्ध रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

सरपंच श्री सोमनाथ राणा ने इस पौधारोपण अभियान में भाग लेने वाले सभी युवाओं की भी सराहना की जो पिछले लगभग 6 वर्षों से लगातार पौधे लगाने और उनकी देखभाल में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गांव के चारों ओर हरियाली बनाए रखने के लिए जहां हर वर्ष पौधारोपण अभियान चलाया जाता है, वहीं पौधों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए बाड़ लगाकर सुरक्षा भी प्रदान की जाती है। उन्होंने समस्त नगरवासियों से इस नेक कार्य में सहयोग देने और पौधों की देखभाल को भी अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी को समझने की अपील की।

उन्होंने गांव के निवासियों से नम्रता पूर्वक अपील करते हुए कहा कि जब जेठ-हाड़ की गर्मी से राहत और ठंडी हवा की चाहत के लिए हम अपने कूलरों में दो बाल्टियां पानी डालते हैं, तो एक गड़वी (बर्तन) पानी इन पौधों में डालने की भी कृपा ज़रूर करें।

इस अवसर पर सरपंच सोमनाथ राणा के साथ सतविंदर राणा, राकेश राणा, नंबरदार सुभाष राणा, विद्यासागर, संजू राणा, रघुविंदर राणा, दलजीत भट्टी, सुभ राणा, जस्सी राणा प्रमोद राणा, शिव कुमार राणा, सतीश राणा (गब्बर), संदीप कुमार, बलजीत राणा, करण राणा, साहिल राणा, नितिन मान, गगन, प्रदीप राणा के अलावा अन्य वालंटियर भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गैस कटर के साथ बैंक के एटीएम को काटने की कोशिश : नकदी चुराने में चोर नाकाम

गढ़शंकर-पुलिस थाना माहिलपुर अंर्तगत अड्ड़ा सैला खुर्द में मुख्य मार्ग होशियारपुर-चंड़ीगढ़ पर अज्ञात लुटेरों दाुरा सैंटरल कोआप्रेटिव बैंक के एटीएम को तोडऩे की नाकाम कोशिश की गई। एटीएम में ना ही सीसीटीवी कैमरे और...
article-image
पंजाब

शहीदे आजम भगत सिंह के साथी पंडित किशोरी लाल की 34 वी बरसी मनाई

सीपीआईएम नेताओं ने भेंट की श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि। गढ़शंकर, 11 जुलाई : मंगलवार को शहीदे आजम भगत सिंह के इंकलाबी साथी पंडित किशोरी लाल की 34वी बरसी डॉ भगत हाल में कैप्टन करनैल सिंह की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

12वी के छात्र के साथ मैडम का होटल में संबंध बनाने के खुलासा : पुलिस शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की शुरू

गुरुग्राम ।  गुरु-शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करने के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। आए दिन गुरु-शिष्य के रिश्तों को तार-तार करने के मामले सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ चलेगा मुकदमा, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मुकदमा...
Translate »
error: Content is protected !!