विशुद्ध लोक संगीत में सुरम सिंह जबकि समकालीन लोक संगीत में साहिल शर्मा रहे विजेता
ऊना, 20 सितंबर: जिला स्तरीय लोक संगीत प्रतियोगिता आज इंदिरा स्टेडियम ऊना में सम्पन्न हुई। यह जानकारी देते हुए जिला भाषा एवं संस्कृति अधिकारी नीलम चंदेल ने बताया कि प्रतियोगिता में विशुद्ध लोक संगीत, समकालीन व विलयात्मक लोक संगीत पर प्रस्तुतियां आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि विशु़द्ध लोक संगीत में 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सुरम सिंह विजेता रहे। जबकि समकालीन व विलयात्मक लोक संगीत में साहिल शर्मा विजेता रहे। महिला वर्ग में विशुद्ध लोक संगीत में नीरू सोनी जबकि समकालीन लोक संगीत में रजिया बेगम विजेता रहीं। इसके अलावा 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं में मुस्कान कुमारी विशुद्ध लोकसंगीत जबकि संस्कृति शर्मा समकालीन व आधुनिक लोक संगीत में विजेता रहीं।
इंदिरा स्टेडियम ऊना में जिला स्तरीय लोक संगीत प्रतियोगिता आयोजित
Sep 20, 2022