इंस्पेक्टर सहित 9 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड…भ्रष्ट व लापरवाह पुलिस अमले की शामत

by

लुधियाना :  पंजाब में भ्रष्ट और लापरवाह पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर शिकंजा कसते हुए  लुधियाना रेंज के 3 जिलों के 9 पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी में कोताही बरतने पर सस्पेंड दिया गया हैं। इसके इलावा  फरीदकोट रेंज के मोगा जिले के एक इंस्पेक्टर और 2 एएसआई सस्पेंड कर दिए गए। उन पर रिश्वत लेने से लेकर गैंगस्टर पेंटा के मामले में मिलीभगत के आरोप लगे थे।
तीन एनजीओ रैंक के अधिकारियों पर कार्रवाई :
लुधियाना ग्रामीण से तीन एनजीओ रैंक के अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। इंस्पेक्टर प्रेम सिंह जो कि दाखा में एसएचओ थे। उन्हें महिला की अस्पताल में जाकर स्टेटमेंट रिकार्ड न करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। जोधां थाने में तैनात एएसआई गुरमीत सिंह ने कई लोगों को दिसम्बर 2021 तक विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया, लेकिन कोर्ट में किसी का फाइनल चालान पेश न करने के चलते लापरवाही के लिए गुरमीत सिंह को एसएसपी ग्रामीण ने सस्पेंड कर दिया है। लुधियाना पुलिस लाइन में तैनात एक अन्य एएसआई गुरमीत सिंह को उसके गलत बर्ताव, ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने और अराजक तत्वों के साथ संबंध होने पर सस्पेंड तो किया  गया है।
इसके साथ ही 2 एएसआई को भी निलंबित किया गया। एक एएसआई को रिश्वत लेने के आरोप सही पाए जाने पर सस्पेंड किया गया और दूसरे एएसआई को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया। सस्पेंड किए गए एएसआई में बिलासपुर चौकी के बलवीर सिंह और थाना बधनी कलां के गुरदेव सिंह शामिल हैं।
चालान देरी से पेश किया करने के मामला :
पुलिस थाना सिटी खन्ना-2 में कार्यरत एएसआई मेजर सिंह को मारपीट के एक मामले में बिना मेडिकल करवाए धारा 325 के तहत मामला दर्ज करने और गलत जांच करने पर सस्पेंड किया गया है। पुलिस थाना सिटी खन्ना में तैनात एएसआई बलजीत सिंह पर आरोप है कि डीएसपी रेजीडेंस पर पुलिस कर्मचारियों पर हुए हमले के मामले में उन्होंने चालान देरी से पेश किया। उन्होंने बिना किसी कारण के चालान 4 महीने 6 दिन लेट किया। इस कारण उन्हें सस्पेंड किया गया। जिला नवांशहर के तहत आते पुलिस थाना बंगा के एएसआई सुखपाल सिंह को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। सुखपाल सिह की विभाग ने 6 लापरवाही बताई हैं। इनमें भगौड़ों अमरजीत और किशोर कुमार को गिरफ्तार न करने, सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति संदीप कुमार की मौत हो जाने के बावजूद इसका चालान पेश नहीं किया।
भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर एसएचओ पर गाज :
पंजाब के मोगा में कई पुलिस वालों पर भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर गाज गिरी है। मोगा के एसएसपी गुरमीत सिंह खुराना ने गैंगस्टर हरजीत सिंह उर्फ पेंटा के मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में बाघापुराना के एसएचओ रहे इंस्पेक्टर कुलविन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
मामले में थे जांच के आदेश :
मोगा पुलिस ने बीती 2 अप्रैल को दिन दिहाड़े माड़ी मुस्तफा निवासी बी कैटेगरी के गैंगस्टर बताए जा रहे हरजीत सिंह उर्फ पेंटा के कत्ल मामले में एक महिला समेत दो को काबू किया था। जबकि तीन की गिरफ्तारी बाकी थी। पुलिस ने काबू किए गए आरोपियों से एक 12 बोर देसी पिस्तौल, दो कारतूस और वारदात के समय इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया था। गत दिन आईजी फरीदकोट रेंज पीके यादव ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने एसएसपी मोगा को जांच के लिए टीमें तैनात करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एसएसपी मोगा ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आप पार्षद के भाई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला : परिवार द्वारा हत्या का जताया अंदेशा

होशियारपुर : सिंगड़ीवाल बाईपास के पास स्थित सिंगड़ीवाल रेलवे फाटक के नजदीक एक खोखे से आम आदमी पार्टी (आप) पार्षद जसवन्त राय काला के भाई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। घटना...
article-image
पंजाब

बेअदबी मामले के मुख्य साजिशकर्ता बंगलुरू एयरपोर्ट से गिरफ्तार : संदीप बरेटा बरगाड़ी बेअदबी की तीनों घटनाओं में नामजद

फरीदकोट : साल 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले के मुख्य साजिशकर्ता और डेरा सिरसा की राष्ट्रीय कमेटी सदस्य संदीप बरेटा को बंगलुरू एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। संदीप बरेटा बरगाड़ी बेअदबी की...
article-image
पंजाब

चार दिन का रिमांड और बढ़ा : दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े आतंकी खानपुरिया का

दिल्ली। एनआईए द्वारा 18 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़े कुख्यात आतंकी कुलविंदरजीत खानपुरिया का रिमांड अदालत की ओर से चार दिन और बढ़ा दिया। जबकि एनआईए ने अदालत से सात दिन के रिमांड...
article-image
पंजाब

मजदूर नेताओं की गिरफ्तारी और किर्ती किसान यूनियन के कार्यालय पर छापेमारी की निंदा : पंजाब सरकार का मजदूर विरोधी चेहरा उजागर: डीटीएफ

गढ़शंकर, 12 मार्च: डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट पंजाब द्वारा ग्रामीण मजदूर यूनियन और भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति द्वारा दिए गए रेल रोको कार्यक्रम के आह्वान को विफल करने के लिए बड़े पैमाने पर श्रमिक नेताओं...
Translate »
error: Content is protected !!