इंस्पेक्टर सहित 9 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड…भ्रष्ट व लापरवाह पुलिस अमले की शामत

by

लुधियाना :  पंजाब में भ्रष्ट और लापरवाह पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर शिकंजा कसते हुए  लुधियाना रेंज के 3 जिलों के 9 पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी में कोताही बरतने पर सस्पेंड दिया गया हैं। इसके इलावा  फरीदकोट रेंज के मोगा जिले के एक इंस्पेक्टर और 2 एएसआई सस्पेंड कर दिए गए। उन पर रिश्वत लेने से लेकर गैंगस्टर पेंटा के मामले में मिलीभगत के आरोप लगे थे।
तीन एनजीओ रैंक के अधिकारियों पर कार्रवाई :
लुधियाना ग्रामीण से तीन एनजीओ रैंक के अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। इंस्पेक्टर प्रेम सिंह जो कि दाखा में एसएचओ थे। उन्हें महिला की अस्पताल में जाकर स्टेटमेंट रिकार्ड न करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। जोधां थाने में तैनात एएसआई गुरमीत सिंह ने कई लोगों को दिसम्बर 2021 तक विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया, लेकिन कोर्ट में किसी का फाइनल चालान पेश न करने के चलते लापरवाही के लिए गुरमीत सिंह को एसएसपी ग्रामीण ने सस्पेंड कर दिया है। लुधियाना पुलिस लाइन में तैनात एक अन्य एएसआई गुरमीत सिंह को उसके गलत बर्ताव, ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने और अराजक तत्वों के साथ संबंध होने पर सस्पेंड तो किया  गया है।
इसके साथ ही 2 एएसआई को भी निलंबित किया गया। एक एएसआई को रिश्वत लेने के आरोप सही पाए जाने पर सस्पेंड किया गया और दूसरे एएसआई को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया। सस्पेंड किए गए एएसआई में बिलासपुर चौकी के बलवीर सिंह और थाना बधनी कलां के गुरदेव सिंह शामिल हैं।
चालान देरी से पेश किया करने के मामला :
पुलिस थाना सिटी खन्ना-2 में कार्यरत एएसआई मेजर सिंह को मारपीट के एक मामले में बिना मेडिकल करवाए धारा 325 के तहत मामला दर्ज करने और गलत जांच करने पर सस्पेंड किया गया है। पुलिस थाना सिटी खन्ना में तैनात एएसआई बलजीत सिंह पर आरोप है कि डीएसपी रेजीडेंस पर पुलिस कर्मचारियों पर हुए हमले के मामले में उन्होंने चालान देरी से पेश किया। उन्होंने बिना किसी कारण के चालान 4 महीने 6 दिन लेट किया। इस कारण उन्हें सस्पेंड किया गया। जिला नवांशहर के तहत आते पुलिस थाना बंगा के एएसआई सुखपाल सिंह को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। सुखपाल सिह की विभाग ने 6 लापरवाही बताई हैं। इनमें भगौड़ों अमरजीत और किशोर कुमार को गिरफ्तार न करने, सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति संदीप कुमार की मौत हो जाने के बावजूद इसका चालान पेश नहीं किया।
भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर एसएचओ पर गाज :
पंजाब के मोगा में कई पुलिस वालों पर भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर गाज गिरी है। मोगा के एसएसपी गुरमीत सिंह खुराना ने गैंगस्टर हरजीत सिंह उर्फ पेंटा के मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में बाघापुराना के एसएचओ रहे इंस्पेक्टर कुलविन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
मामले में थे जांच के आदेश :
मोगा पुलिस ने बीती 2 अप्रैल को दिन दिहाड़े माड़ी मुस्तफा निवासी बी कैटेगरी के गैंगस्टर बताए जा रहे हरजीत सिंह उर्फ पेंटा के कत्ल मामले में एक महिला समेत दो को काबू किया था। जबकि तीन की गिरफ्तारी बाकी थी। पुलिस ने काबू किए गए आरोपियों से एक 12 बोर देसी पिस्तौल, दो कारतूस और वारदात के समय इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया था। गत दिन आईजी फरीदकोट रेंज पीके यादव ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने एसएसपी मोगा को जांच के लिए टीमें तैनात करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एसएसपी मोगा ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ऊना में अनूठी पहल: उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में होगी तालाबों की गणना, डिजिटल रिकॉर्ड होगा तैयार

रोहित जसवाल।  ऊना, 27 फरवरी। ऊना जिले में जल संरचनाओं के संरक्षण और विकास के लिए एक अनूठी पहल करते हुए जिले में तालाबों की गणना करके उनका डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री...
article-image
पंजाब

कोरोना मुक्त गांव अभियान के अंतर्गत अब तक जिले के 23 गांवों में हुई 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने कहा जिले में अब तक 377790 लाभार्थियों का हो चुका है टीकाकरण जिले के अलग- अलग गांवों में सिविल व पुलिस अधिकारियों की ओर से गांवों में लोगों को कोविड बचाव...
article-image
पंजाब

विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, धुस्सी बांध को JCB मशीन से तोड़ने पर : विधायक ने टीम के साथ बांध जोड़ना शुरू कर दिया

कपूरथला : सुल्तानपुर लोधी में विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार देर रात क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर कुछ गांवों को बाढ़ के पानी से खतरे का अंदेशा देखते हुए धुस्सी बांध...
article-image
पंजाब

देशवासियों को पड़ रही है बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार की मार : गुरनेक सिंह भज्जल

गढ़शंकर : आज सीपीआईएम तहसील गढ़शंकर की जनरल बाडी की बैठक गोपाल सिंह थांदी की अध्यक्षता में हुई। जिसको जिला सचिव गुरनेक सिंह भज्जल ने कहा कि जिस समय से देश में भाजपा की मोदी...
Translate »
error: Content is protected !!