ऊना जिला की विभिन्न यूनियनों ने उपमुख्यमंत्री को किया सम्मानित : ट्रांसपोर्टर कल्याण बोर्ड बनाने पर सरकार करेगी विचार- मुकेश अग्निहोत्री

by

सरकार द्वारा विभिन्न टैक्स माफ करने के चलते सम्मान समारोह किया गया आयोजित
ऊना, 3 जून – उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के मैहतपुर में आज ट्रक ऑपरेटर यूनियनों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि प्रदेश सरकार ट्रांसपोर्टर कल्याण बोर्ड बनाने को लेकर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि मामला कैबिनेट में विस्तार से विमर्श के लिए पेश किया जाएगा ताकि मामले पर उचित कार्रवाई अमल में लाकर बोर्ड स्थापित करने की दिशा में सरकार अग्रसर हो सके। उपमुख्यमंत्री ने यह बात सरकार द्वारा गुड्स टैक्स पर जुर्माना और ब्याज माफ करने के फैसले के चलते ऊना जिला की विभिन्न ट्रक यूनियनों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अपने संबोधन में कही।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सभी ट्रक यूनियनों से आग्रह किया कि ट्रक यूनियनों की कार्यप्रणाली को कंप्यूट्रीकृत किया जाए ताकि ट्रक यूनियनों का कार्य पारदर्शी हो सके और अनियमित्ताओं पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने समारोह में उपस्थित लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के लोगों के लिए है। इसलिए ट्रक मालिक भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। उन्होंने ट्रक यूनियनों से यह भी आग्रह किया कि तीन महीने में एक बार पदाधिकारी और सदस्य बैठक अवश्य करें और संवाद के द्वारा समस्याओं का हल निकालें।
उन्होंने ट्रक यूनियन और ट्रक चालकों को आश्वासन दिया कि परिवहन विभाग के कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा। इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों को पहले ही हिदायत दे दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि परिवहन विभाग के किसी कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो मामले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने आगामी समय में ट्रक चालकों और ट्रक यूनियन की तमाम दिक्कतों को दूर करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि आगामी समय में इलेक्ट्रिक बस-ट्रक पर 50 फीसदी अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा।
इससे पूर्व उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर ऊना के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा और जोगिन्द्र नगर के पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने सरकार के टैक्स माफ करने के फैसले का स्वागत करते हुए उपमुख्यमंत्री का सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आभार जताया।
इस दौरान विभिन्न ट्रक यूनियनों के पदाधिकारी अविनाश मनण, कॉमरेड विजय शर्मा, सुरजीत सिंह, सतीश बिट्टू, बलजीत सिंह नागरा, पंकज दत्ता, सतीश गोगी, नरेश गुप्ता ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा गुड्स टेक्स की पैनलटी और ब्याज को माफ करने को लेकर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का आभार जताया।
पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि यूनियनों को आगामी समय में पेश आने वाली दिक्कतों को भी उप-मुख्यमंत्री के सक्षम नेतृत्व में दूर किया जाएगा। उन्होंने उप-मुख्यमंत्री से ट्रकों की विभिन्न भाड़े दी दरें तय करने को पॉलिसी बनाने का भी आग्रह किया ताकि विभिन्न विवादों से ट्रक यूनियनों को राहत मिल सके। इस दौरान पदाधिकारियों ने ट्रकों में जीपीएस की अनियमित्ता को दूर करने की भी मांग की।
पदाधिकारियों ने ग्रीन टैक्स और टोलटैक्स आदि में भी राहत देने की मांग की। सभी पदाधिकारियों ने जनकल्याणकारी निर्णय लेने के लिए उपमुख्यमंत्री की कार्य शैली की सराहना की।
कार्यक्रम में जोगिन्द्र नगर के पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर, महामंत्री विनोद विट्टू, मंडलाध्यक्ष हरोली सतीश बिटटू, वीरेंद्र मनकोटिया, विभिन्न ट्रक यूनियनों के पदाधिकारी, ट्रक मालिक और चालक सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

वन विभाग में ठेकेदारी लाइसेंस के लिए 500 की जगह अब देने होंगे पांच हजार

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन विभाग में ठेकेदारी लाइसेंस फीस दस गुना बढ़ा दी है। अब नए पंजीकरण पर 500 रुपये की जगह पांच हजार रुपये अदा करने होंगे। करीब 30...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

जैसा राज्यसभा चुनाव में हुआ,ठीक वैसा आने वाले दिनों में होगा – वेंटिलेटर पर है सुक्खू सरकार, ले रही अंतिम सांसे: जयराम ठाकुर

उधर आज द्रंग विधानसभा क्षेत्र से संबन्ध रखने वाले पंचायत प्रधान प्रेम सिंह आज 70 से अधिक लोगों के साथ कांग्रेस को छोड़ भाजपा में हुए शामिल एएम नाथ। मंडी :   पूर्व मुख्यमंत्री एवम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंडी के बल्ह से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आगाज’ : सारी उम्मीदों और आशाओं को पूरा करेगी प्रदेश सरकार – गोमा

ग्राम पंचायत छातडू में आयुष मंत्री यादविन्दर गोमा ने गिनाई सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां, सुनीं जन समस्याएं आयुष मंत्री ने की छातड़ू में आयुष डिस्पेंसरी खोलने की घोषणा मंडी, 17 जनवरी। हिमाचल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में गुंडाराज, कानून-व्यवस्था की हालत खस्ता : डॉ राजीव बिंदल

एएम नाथ। शिमला :   राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में अपराध की कुछ घटनाओं का हवाला देते हुए सतारूढ़ कांग्रेस सरकार की घेराबंदी की है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस...
Translate »
error: Content is protected !!