गढ़शंकर। तपस्थल श्री गुरु रविदास ऐताहिसक धार्मिक स्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में आज गुरु पूर्णिमा का दिवस श्रदा से मनाया गया। इस दौरान गुरुघर के मुख्य सेवादार बाबा केवल सिंह श्री खुरालगढ़ सभी वालो ने इतिहास , गुरबाणी , गुरु पूर्णिमा के महत्व के बारे में विस्थार से जानकारी दी और कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इस समय सरपंच शिंदरपाल सिंह माछीवाड़ा साहिब द्वारा आधा किलो चांदी, गांव बिंजों के सेवनिवृर्त जेई सुरिंदर पाल ने एक किलो चांदी, अमरजीत रल्ल इंटली द्वारा ग्यारह हजार की सेवा गुरुघर के लिए की। इस समय मुख्य सेवादार केवल सिंह, बाबा नरेश सिंह , बाबा सुखदेव सिंह, सतपाल सिंह, डॉ विपन कुमार , भाई बलजिंदर सिंह, भाई दीपक सिंह मौजूद थे।
Prev
डिप्टी स्पीकर रौड़ी के विधानसभा की अनुमान व हाउस कमेटी का चैयरमैन नियुक्त किए जाने की ख़ुशी में संजय पिपलीवाल की अगुआई में युवाओं ने लड्डू बांटें
Nextगढ़शंकर पुलिस का बड़ा एक्शन - 506 ग्राम हेरोइन, साढ़े पांच हजार रुपये ड्रग मनी बरामद : कार सवार दोनों युवक गिरफ्तार, एक के खिलाफ 9 दूसरे के खिलाफ 4 मामले एनडीपीएस के पहले भी हे दर्ज