गढ़शंकर : श्री गुरू रविदास जी की चरण स्पर्श धरती तप स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब में एक वकील जोड़े ने सादे ढंग से आनंद कारज रचाया। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य व बार एसोसीएशन गढ़शंकर के उपाध्यक्ष एडवोकेट बलविंदर सिंह ने एडवोकेट परमजीत कौर से दोनों परिवारों के कम व्यक्ति शामिल कर गुरू मर्यादा अनुसार बहुत ही सादे ढंग से आनंद कारज की रस्में निभाई। इस मौके गुरू घर के मुख्य सेवादार भाई केवल सिंह चाकर द्वारा दोनों परिवारों को बधाई देते कहा कि उच्च शिक्षा हासिल व उच्च पद पर आसीन जोड़े ने यह आनंद कारज कर मिसाल पैदा की है। क्योंकि आजकल के चकाचौंध के समय में जब गरीब लोग भी कर्ज उठा कर शानो शौकत से विवाह करने को पहल देते हैं तो आज इस जोड़े के आनंद कारज आम लोगों के लिए एक सीख है। इस मौके हैड ग्रंथी नरेश सिंह, सुखदेव सिंह, सतीश सिंह, गुरदीप सिंह, बिंदर सिंह व परिवारिक सदस्य उपस्थित थे।