गढ़शंकर: किसान अंदोलन में शामिल किसान जो दिल्ली के बार्डरों पर जत्थेदार गुरदीप सिंह जर्मनी, हरजीत सिंह ढिल्लों यूएसए, बलवीर लेहल यूएसए, कमलजीत लेहल यूएसए, हरप्रीत परमार यूएसए, बिल्ला भट्टी कनैडा, जसविंदर विरदी ईटली, युद्धविंदर सिंह आस्ट्रेलिया, ईद्रजीत शर्मा, हरजिंदर पाल, बलजीत सिंह आदि ने कंबलियां(लोईयों), गर्म जुराबें, तिरपालें, साबुन,तेल, टुथ बरुश के ईलावा जरूरत का समान डटे किसानों को भेजा है। यह जानकारी देते हुए पवन राणा ने बताया कि इसके ईलावा सिंघू, कुंडली व टिकरी बार्डर पर जाकर देखा जाएगा कि किसानों को किस और बस्तू की जरूरत है। वह भी किसानों को एनआरआई भाईयों दुारा उपलब्ध करवाने का अश्वासन दिया है।
एनआरआईज-ने-किसान-अंदोलन-में-शामिल-किसानों.docx (17 downloads)एनआरआईज ने किसान अंदोलन में शामिल किसानों के लिए कंबलियां(लोईयों), गर्म जुराबें, तिरपालें, साबुन,तेल, टुथ बरुश आदि समान भेजा|
Dec 26, 2020