गढ़शंकर – कोरोना के दूसरे वैरिएंट की आड़ में सरकार द्वारा बंद किए गए स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर किसान मोर्चे व विभिन्न जनतक जत्थेबंदियों के आह्वान पर शहर के बंगा चोक पर धरना प्रदर्शन किया। स्कूल वेलफेयर फ्रंट, किरती किसान यूनियन, तर्कशील सोसायटी, पंजाब हिंद किसान सभा व इलाके की विभिन्न जनतक जत्थेबंदियों के आह्वान पर गढ़शंकर-बंगा चोक पर दो घंटे के लिए जाम लगा कर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डीटीएफ आगू मास्टर मुकेश, कुलविंदर सिंह चाहलपुरी किरती किसान नेता, हरमेश ढेसी, सतपाल सलोह तर्कशील आगू, बलवीर सिंह खानपूरी, कामरेड गुरनेक सिंह भज्जल व पंजाब असोसिएट स्कूल वेलफेयर फ्रंट के प्रधान डॉ जोगिंदर सिंह ने कहा कि सरकार कोरोना के नाम पर मानसिक, बौद्धिक व शरीरक तोर पर बच्चों को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने से बच्चों के मानसिक, बौद्धिक व शरीरक लेबल से मजबूत होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने सभी स्कूलों को खोलने में कोताही बरती तो सभी जनतक जत्थेबंदीया संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगी। इस दौरान पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस अवसर पर प्रो कुलवंत गोलोवाल, मास्टर शाम सुंदर कपूर गोरमिंट टीचर यूनियन, मास्टर बलवंत राय सरपंच, रामजीत सिंह, तेजिंदर सिंह, चौधरी अच्छर राम, प्रिं सतनाम सिंह, जगत राम मान, सुरजीत सिंह, दविंदर कुमार राणा, तरलोचन चेची, कमलजीत कौर, हरजिंदर सिंह, लखबीर सिंह, कुलवीर सिंह, गुरमेल सिंह, रणजीत बिंजो व मास्टर हंसराज सहित भारी संख्या में जनतक जत्थेबंदियों के वर्कर उपस्थित थे।
फ़ोटो :
गढ़शंकर के बंगा चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे लोग।
एलिमेंटरी स्कूल खोलने के लिए जनतक जत्थेबंदियों ने प्रदर्शन,लोगों का कहना कि सभी प्रकार के स्कूल खोले जाएं
Feb 07, 2022