फिरोजपुर। दो पक्षों के बीच हुए विवाद को निपटाने के लिए में पंद्रह हजार रुपये रिश्वत लेने पर विजिलेंस ने फिरोजपुर कैंट थाना के एसएचओ को गिरफ्तार किया है। एसएचओ का गनमैन फरार हो गया। थाना विजिलेंस फिरोजपुर ने वीरवार उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक फिरोजपुर छावनी निवासी ललित कुमार ने थाना कैंट के एसएचओ नवीन शर्मा के खिलाफ शिकायत दी थी कि एक विवाद में उसके खिलाफ दर्ज मामले में बीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। ललित ने उस समय एसएचओ की आवाज रिकाॅर्ड कर ली। ये सभी सबूत विजिलेंस को सौंपे। विजिलेंस ने शिकायत के आधार पर एसएचओ नवीन शर्मा को रंगेहाथों रिश्वत लेने के लिए जाल बिछाया। जब ललित पंद्रह हजार रुपये एसएचओ नवीन को देने पहुंचा तो टीम ने दो सरकारी गवाह की मौजूदगी में उसे काबू कर लिया। एसएचओ नवीन का गनमैन जतिंदर गिर (पीएचजी) वहां से भाग गया। विजिलेंस गनमैन की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है। थाना विजिलेंस फिरोजपुर में आरोपी नवीन शर्मा व जतिंदर गिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।