ऊना, 19 अक्तूबर – विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 की अहर्ता तिथि 1 जनवरी, 2024 के संदर्भ में एसडीएम विश्वा मोहन देव चौहान ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।
बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विश्वा मोहन देव चौहान ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत 44-ऊना विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथो पर फोटोयुक्त निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्तूबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2024 को या उससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नागरिक 27 अक्तूबर से 9 दिसम्बर तक अपने पोलिंग बूथ पर अभिहित अधिकारियों के पास कार्यालय दिवस पर सांय 3 से 5 बजे तक तथा अन्य दिन प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर, 29 अक्तूबर, 18 नवम्बर व 19 नवम्बर 2023 को विशेष दिन रखा गया है जिसमें सभी अभिहित अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी पर बूथ लेवल एजेंट मौजूद रहेंगे और प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक आवेदन स्वीकार करेंगे।
एसडीएम ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि 18 से 21 साल के योग्य नागरिकों को प्रोत्साहित करें ताकि वे अपना नाम वोटर सूची में पंजीकृत करवाएं और मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। उन्होंने बताया कि कोई भी योग्य नागरिक voters-eci-gov-in व voter helpline App पर ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में निर्वाचन कानूनगो हरजीत सिंह सहित विभिन्न राजनीति दलों के कार्यकर्त्ता/सदस्यगण मौजूद रहे।
Prev
हरोली विधानसभा क्षेत्र शिक्षा हब बनने की ओर अग्रसर : विकास के शिखर पर पहुंचने के पश्चात अब भावी पीढ़ियों की आवश्यकताओं के मध्य नजर किए जा रहे हैं विकास कार्य--उप मुख्यमंत्री
Nextमनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने की अपील :नगर परिषद में किसी भी पूर्वाग्रह के बगैर हों कार्य: सुनील शर्मा बिट्टू