ऐच्छिक नीति घटकर आधी, मंत्री खर्च कर सकेंगे सिर्फ 1.50 करोड़ : ले मुख्यमंत्री को ऐच्छिक ग्रांट के रूप में 10 करोड़ और कैबिनेट मंत्रियों को तीन करोड़

by

चंडीगढ़ : पंजाब कैबिनेट की बैठक में स्कूलों की साफ-सफाई और सुरक्षा समेत चार बड़े फैसलों पर मोहर लगी। इसके तहत प्रदेश के स्कूलों की साफ-सफाई, सुरक्षा और मैनेजमेंट के लिए एमएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) के जरिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए 33 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है। इस संबंध में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब के करीब 14 हजार लोगों को नौकरी मिल सकेगी। पंजाब में पहली बार सफाई सेवक और चौकीदार नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट के स्तर पर ही नियुक्तियां की जाएंगी। अध्यापकों से केवल टीचिंग का काम लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह भर्ती बैकडोर एंट्री नहीं बल्कि पारदर्शिता के साथ की जाएगी।
ऐच्छिक निधि को घटकर आधा:
मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों को हर साल मिलने वाली ऐच्छिक निधि को घटाकर आधा कर दिया है। इस फैसले के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान अब सीएम पांच करोड़ और कैबिनेट मंत्री 1.50 करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री को ऐच्छिक ग्रांट के रूप में 10 करोड़ और कैबिनेट मंत्रियों को तीन करोड़ रुपये जारी होते थे।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब में मौजूदा बुनियादी ढांचे, वातावरण में सुधार और गरीबों की प्राथमिक जरूरतों की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से ऐच्छिक ग्रांटों के वितरण के लिए नीति को मंजूरी दे दी गई। जनप्रतिनिधि ऐच्छिक ग्रांट की राशि का उपयोग अपने हलकों और राज्य के विभिन्न विकास कार्यों में कर सकते हैं।
दिसंबर 2022 तक मौजूदा सरकार के नौ माह के कार्यकाल के दौरान ऐच्छिक फंड के तहत कोई राशि जारी नहीं की गई। खजाना विभाग हर साल ऐच्छिक ग्रांट के लिए प्रत्येक कैबिनेट मंत्री को तीन करोड़ और मुख्यमंत्री को 10 करोड़ रुपये पंचायत विभाग के मार्फत जारी करता था। पंचायत विभाग द्वारा ग्रांट की रकम मंत्रियों के संबंधित हलकों के डीसी को जारी की जाती है, जिसे मंत्रियों के निर्देशानुसार डीसी की ओर से खर्च किया जाता है।
प्रिंसिपलों की सीधी भर्ती के नियमों में बदलाव को मंजूरी :
पंजाब कैबिनेट ने पंजाब एजुकेशनल सर्विस (स्कूल एंड इंस्पेक्शन जनरल कैडर) ग्रुप ए सर्विस नियम, 2018, पंजाब एजुकेशनल सर्विस (स्कूल एंड इंस्पेक्शन बार्डर एरिया ग्रुप ए सर्विस नियम, 2018), पंजाब ऐजुकेशनल सर्विस (स्कूल एंड इंस्पेक्शन जनरल काडर) ग्रुप बी सर्विस नियम, 2018 और पंजाब ऐजुकेशनल सर्विस (स्कूल एंड इंस्पेक्शन बार्डर एरिया ग्रुप बी सेवा नियम, 2018) में संशोधन को मंजूरी दी।
इसके तहत प्रिंसिपल और हेड मास्टरों के पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए योग्यता में बदलाव किए गए हैं। इसमें कृषि मास्टर, पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल और हेड मास्टरों की सीधी भर्ती के पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकें। गौर हो कि पंजाब में 2018 से पहले प्रिंसिपलों की भर्ती के लिए 75 प्रतिशत प्रोमोशन और 25 प्रतिशत सीधे तौर पर भर्ती का नियम था, जिसे सरकार ने 2018 में संशोधित कर 50-50 प्रतिशत कर दिया। शिक्षक संघ पहले की तरह ही नियम चाहते हैं। कैबिनेट में शुक्रवार को इन नियमों में बदलाव को मंजूरी प्रदान की गई।
स्कूल प्रबंधन कमेटियों में समाज सेवक व शिक्षा शास्त्री शामिल होंगे : बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा नियम, 2011 के नियम 13 के उप नियम 4 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस फैसले से स्कूल प्रबंधन कमेटियों में दो और सदस्य शामिल किए जा सकेंगे, जो संबंधित स्कूलों में शिक्षा प्रणाली को सुचारु बनाने के लिए सुझाव देंगे।
पंजाब सिविल सचिवालय में आयोजित बैठक में मंत्रिमंडल द्वारा उपरोक्त नियम में संशोधन को मंजूरी देने के बाद स्कूल प्रबंधन कमेटियों में जिन दो सदस्यों को शामिल करने का प्रावधान हो गया है, उनमें एक सदस्य संबंधित स्कूल के आसपास रहने वाला समाज सेवक होगा जबकि दूसरा सदस्य शिक्षा शास्त्री होगा, जिसे विशेष आमंत्रित के तौर पर कमेटी में शामिल किया जाएगा।
यह व्यक्ति यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल या किसी अन्य शैक्षिक संस्था में शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन पद पर काम करने का अनुभवी होना चाहिए या ग्रुप-ए सर्विस से सेवामुक्त कोई सरकारी कर्मचारी रहा हो। हालांकि इन दोनों सदस्यों को प्रबंधन कमेटी के लिए वोट डालने का कोई अधिकार नहीं होगा और यह सदस्य स्कूल प्रबंधन कमेटी के चेयरपर्सन या उप-चेयरपर्सन के तौर पर भी चुने नहीं जा सकेंगे।
स्कूलों के रखरखाव की स्कीम लागू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी :
राज्यभर में सरकारी स्कूलों के रखरखाव के लिए मंत्रिमंडल ने नई स्कीम लागू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। इस स्कीम के तहत सरकारी स्कूलों के कैंपस की साफ-सफाई, सुरक्षा और सुचारु प्रशासन के लिए पंजाब सरकार की तरफ से फंड दिए जाएंगे। सरकार का दावा है कि इससे स्कूल प्रशासन को स्कूलों को बिना किसी दिक्कत से चलाने में मदद मिलेगी।
सिस्टर-ट्यूटर के लिए शैक्षिक योग्यता में संशोधन को मंजूरी:
मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पंजाब हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर टेक्निकल (ग्रुप-बी) सर्विस रूल्ज-2018 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से, सिस्टर ट्यूटर के पद पर सीधी भर्ती और उनकी पदोन्नति के लिए शैक्षिक योग्यता में संशोधन कर दिया गया है।
नए फैसले के मुताबिक, सिस्टर ट्यूटर के पद पर सीधी भर्ती के लिए अब शैक्षिक योग्यता एमएससी (नर्सिंग) होगी जबकि इस पद पर पदोन्नति के लिए शैक्षिक योग्यता बीएससी (नर्सिंग) के साथ स्टाफ नर्स (ग्रुप-सी) के तौर पर कम से कम 10 साल का अनुभव जरूरी होगा।
डीपीआई (कॉलेज) का नाम अब डीएचई रखने का प्रस्ताव मंजूर
राज्य की उच्च शिक्षा संस्थाओं के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए कैबिनेट ने डायरेक्टोरेट ऑफ पब्लिक इंस्ट्रकशनन (कॉलेज) पंजाब का नाम बदलकर डायरेक्टोरेट ऑफ हायर एजुकेशन पंजाब करने का फैसला किया है। इसी तरह डायरेक्टर पब्लिक इंस्ट्रक्शन (कॉलेज) के पद का नाम भी डायरेक्टर हायर एजुकेशन पंजाब में तबदील हो जाएगा। इस फैसले से राज्य के उच्च शिक्षा विभाग, कॉलेजों, यूनिवर्सिटियों और केंद्र की सहायता प्राप्त एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल यकीनी बनेगा।
मंत्रिमंडल ने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग और जल स्रोत विभाग की क्रमश: साल 2021-22 और 2020-21 की प्रशासकीय रिपोर्टों को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास की साल 2018-19, 2019-20, 2020-21 और 2021-22 की प्रशासकीय रिपोर्टों को भी मंजूरी दे दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मेरे हलके के लोगों की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता : डॉ. राजकुमार चब्बेवाल

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं और उनकी समस्याएं सुनकर तत्काल समाधान करने के लिए हर संभव...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज माहिलपुर ने नए सत्र 2025-26 के लिए किया प्रॉस्पेक्टस जारी

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर में सत्र 2025-26 के लिए कॉलेज का नया प्रॉस्पेक्टस जारी करने के लिए एक विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सिख एजुकेशनल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गर्मियों में बियर पीने के शौकीनों के लिए खुशखबरी : 75% सस्ती मिलेगी बीयर, स्कॉच भी हुई सस्ती

शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 75% सस्ती मिलेगी बीयर, स्कॉच भी हुई सस्ती गर्मियों में बियर पीने के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। अब ब्रिटेन की बियर ब्रांड्स भारत में पहले...
article-image
पंजाब

No stone will be left

Deputy Commissioner along with officials visited Takhani causeway, Bassi Wahid, Mahingrowal Choa and Bhagowal causeway and inspected the flood protection works – Said, concrete steps should be taken immediately for the safety of the...
Translate »
error: Content is protected !!