मोहाली : ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए युवकों को फंसा कर उनसे लूट करने वाले एक गैंग का मोहाली पुलिस ने पर्दाफ़ाश किया है। गैंग के एक मेंबर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो मेंबर्स फरार हैं। मामले में जशनप्रीत सिंह नामक युवक से कार और 700 रुपए की लूट की गई थी। इस दौरान उसे चोट भी पहुंचाई गई थी। इसे लेकर खरड़ थाने में 29 दिसंबर को IPC की धारा 379 बी और 323 के तहत केस दर्ज किया था।
पुलिस ने पाया कि गैंग डेटिंग एप के जरिए भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाता था। मामले में जिला फतेहगढ़ साहिब के खुशहाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। उससे 2 कारें भी बरामद की गई हैं। खुशहाल से पूछताछ के आधार पर गैंग के रणवीर सिंह उर्फ मिट्ठू और ज्योति नामक लड़की के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी है। पुलिस को पता चला है कि गैंग ने पिछले 2 महीनों में 5 लोगों को अपना शिकार बनाया। पुलिस ने खुशहाल सिंह से PB 11 नंबर की काले रंग की एक्सेंट कार और एक सफेद रंग की PB10 नंबर की स्विफ्ट कार बरामद की है।
पुलिस का कहना है कि गैंग के मेंबर्स डेटिंग एप के जरिए युवकों को फंसा कर मोहाली, खरड़, घड़ुआं और लुधियाना के सुनसान इलाकों में बुला कर वारदात को अंजाम देते थे। वहीं कई बार लिफ्ट लेकर उसकी गाड़ी में बैठ बाद में डरा-धमकाते हुए उससे लूट करते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग ने पांच लोगों से 80 हजार, 25 हजार, 10 हजार, 7 हजार, 700 रुपए, एसेंट कार और मोबाइल फोन की लूट कर चुके हैं। गैंग के तीनों सदस्यों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई गई है।
ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए युवकों को फंसा कर लूट : लूट करने वाले एक गैंग का मोहाली पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश
Jan 03, 2023