गढ़शंकर, 14 दिसम्बर: ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है। इसी श्रृंखला तहत गढ़शंकर डिवीजन के सभी ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा गढ़शंकर डाकघर के सामने धरना लगाया गया और अपनी मांगों को लेकर जोरदार रोश प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। इस मौके संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने जीडीएस कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सीनियर जीडीएस को 12, 24 तथा 36 सालों की सर्विस पश्चात तरक्की का लाभ देने, जीडीएस की बीमा राशि को 5 लख रुपए करने, जीडीएस की 180 दिनों की छुट्टियां जमा करने, कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा मुहैया करवाने, टारगेट के नाम पर कर्मचारियों को परेशान करना बंद करने, सेवानिवृत्त जीडीएस को अडहॉक पेंशन देने, कर्मचारियों को 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने आदि की मांग की। धरने दौरान संगठन के नेता लखबीर सिंह, अवतार सिंह, रविंद्र सिंह, प्रितपाल सिंह, जसविंदर सिंह व अन्य ने संबोधित किया।
ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा गढ़शंकर डाकघर के सामने धरना लगाया
Dec 14, 2023