गढ़शंकर : गढ़शंकर इलाके में धड़ल्ले से हो रही गैर कानूनी माइनिंग को रोकने के लिए तथा गढ़शंकर-नंगल सडक़ की दशा सुधारने हेतु कंडी संघर्ष कमेटी द्वारा दर्शन सिंह मट्टू की अगुवाई में हलका विधायक जयकिशन रौड़ी को ज्ञापन सौंपा गया।
विधायक रौड़ी को बताया गया कि इलाके में अवैध माइनिंग तथा ओवरलोड टिप्परों के आवागमन से सडक़ों का बहुत बुरा हाल हो चुका है। जिससे रोजाना हादसे घट रहे हैं। इलाके में गैर कानूनी माइनिंग को बंद करवाया जाए तथा गढशंकर-नंगल रोड की तुरंत मरम्मत करवाई जाए। विधायक रौड़ी ने वफद को भरोसा देते हुए कहा कि यह सारा मामला उनके ध्यान में है तथा जल्द ही इस संबंधी उचित कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर चौधरी अच्छर सिंह बिलड़ों, बीबी सुभाष मट्टू, सर्वजीत सिंह, बख्शीश सिंह दयाल, गुरदयाल सिंह मट्टू, कैप्टन करनैल सिंह, गुरमीत सिंह, गोल्डी गोलियां, सतविन्द्र सिंह, मास्टर चरणदास, किशन भमियां, तलविन्द्र सिंह लाडी, बलदेव राज बडेसरों तथा तरसेम विशेष रुप से मौजूद थे।