कंगना रनौत का पहला रोड शो मंडी लोक सभा हल्के में, मिला जबरदस्त समर्थन : मंडी की बेटी, मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी – कंगना रनौत

by

एएम नाथ।  मंडी :  लोकसभा चुनाव के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी से टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद कंगना ने चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया है। इसी कड़ी में आज उनकी पहला रोड शो हुआ जिसमें काफी लोग शामिल हुए।  रोड शो में कंगना रनौत पर फूल बरसाए गए और जय श्री राम की गूंज भी सुनाई दी। रोड में लोगों की भारी भीड़ देखते हुए खुद कंगना रनौत भी गदगद हो गईं।

                           इस दौरान कंगना रनौत ने कहा, “आप यहां बड़ी भीड़ देख सकते हैं। बहुत सारे लोग यहां आए हैं। उन सभी को गर्व है कि मंडी की बेटी, मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं जब उनसे पूछा गया कि किन मुद्दों पर वह चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा भाजपा के लिए विकास मुख्य मुद्दा है। .मंडी की जनता दिखा देगी कि उनके दिल में क्या है।”

बता दें, मंडी से टिकट मिलने के बाद से ही कंगना रनौत लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से कंगना को लेकर किए गए भद्दे पोस्ट को लेकर भी काफी बवाल मचा था। कंगना रनौत के साथ-साथ बीजेपी के कई नेताओं ने इसकी कड़़ी आलोचना की थी। कांग्रेस से सुप्रिया श्रीनेत के इस्तीफे की मांग भी की जाने लगी थी। सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके नाम से एक पैरोडी अकाउंट एक्टिव है और ये पोस्ट उन्होंने खुद नहीं किया है। हालांकि उनकी इस सफाई से बीजेपी नेता संतुष्ट नजर नहीं आए।

कंगना ने इससे पहले मंडी सीट से टिकट मिलने के बाद बीजेपी पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा था, मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है, मैं इसका पालन करती हूं। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वसनीय लोक सेवक बनने की आशा रखती हूं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

31 अक्टूबर तक कराई जा सकेगी वोट के लिए रजिस्ट्रेशन : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड की चुनावों के लिए वोट रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गई

 योग्य केसधारी व्यक्ति अपनी वोट जरूर बनवाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी होशियारपुर, 18 सितंबर :  चीफ कमिश्नर गुरुद्वारा चुनाव, चंडीगढ़ के निर्देशानुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड के चुनावों के लिए जिला होशियारपुर में योग्य...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

वीरेंद्र कंवर ने विकास के माध्यम से जनता के वोट का ऋण चुकता किया : अविनाश राय खन्ना

कुटलैहड़ : हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने रविवार को थानाकलां में कुटलैहड़ से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कंवर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस बार फिर से हिमाचल में भाजपा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ओपन चैलेंज : दिलजीत दोसांझ का ‘सारे स्टेट में बैन कर दो दारू, जिंदगी में नहीं गाऊंगा शराब पर गाना’

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ सुर्खियों में आए हुए हैं।  विदेश में तो ये कॉन्सर्ट कर फैन्स का दिल जीत रहे थे. इस बार दिलजीत इंडिया में कॉन्सर्ट कर रहे हैं, जिसका नाम है ‘दिल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बरामद की सवा 3 किलो हेरोइन

तरनतारन : पंजाब के तरनतारन जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने 3 किलो 236 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि जिले...
Translate »
error: Content is protected !!