कंगना रनौत का पहला रोड शो मंडी लोक सभा हल्के में, मिला जबरदस्त समर्थन : मंडी की बेटी, मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी – कंगना रनौत

by

एएम नाथ।  मंडी :  लोकसभा चुनाव के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी से टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद कंगना ने चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया है। इसी कड़ी में आज उनकी पहला रोड शो हुआ जिसमें काफी लोग शामिल हुए।  रोड शो में कंगना रनौत पर फूल बरसाए गए और जय श्री राम की गूंज भी सुनाई दी। रोड में लोगों की भारी भीड़ देखते हुए खुद कंगना रनौत भी गदगद हो गईं।

                           इस दौरान कंगना रनौत ने कहा, “आप यहां बड़ी भीड़ देख सकते हैं। बहुत सारे लोग यहां आए हैं। उन सभी को गर्व है कि मंडी की बेटी, मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं जब उनसे पूछा गया कि किन मुद्दों पर वह चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा भाजपा के लिए विकास मुख्य मुद्दा है। .मंडी की जनता दिखा देगी कि उनके दिल में क्या है।”

बता दें, मंडी से टिकट मिलने के बाद से ही कंगना रनौत लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से कंगना को लेकर किए गए भद्दे पोस्ट को लेकर भी काफी बवाल मचा था। कंगना रनौत के साथ-साथ बीजेपी के कई नेताओं ने इसकी कड़़ी आलोचना की थी। कांग्रेस से सुप्रिया श्रीनेत के इस्तीफे की मांग भी की जाने लगी थी। सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके नाम से एक पैरोडी अकाउंट एक्टिव है और ये पोस्ट उन्होंने खुद नहीं किया है। हालांकि उनकी इस सफाई से बीजेपी नेता संतुष्ट नजर नहीं आए।

कंगना ने इससे पहले मंडी सीट से टिकट मिलने के बाद बीजेपी पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा था, मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है, मैं इसका पालन करती हूं। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वसनीय लोक सेवक बनने की आशा रखती हूं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइज़र के लिए होगा कैंपस इंटरव्यू

रोहित भदसाली ; शिमला, 06 नवम्बर – क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चुनाव से पहले की खींचतान का रिजल्ट पर असर पड़ा : कांग्रेस के लोकलुभावन वादों के कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा

विधानसभा चुनाव में सोलन सीट पर BJP की हार की टीस अभी गई नहीं है। समीक्षा बैंठकों में यह टीस कहीं न कहीं देखने को जरूर मिल रही है। चुनाव से पहले की खींचतान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के लिए आठ बड़ी परियोजनाओं का किया लोकार्पण : परियोजनाओं से राज्य में पर्यटन, रोज़गार और हरित ऊर्जा को मिलेगा बल

एएम नाथ।  बिलासपुर : मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जिला बिलासपुर के लिए आठ प्रमुख विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए। इन परियोजनाओं में कोल डैम में जल क्रीड़ा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

288 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 7517 लाभार्थियों को किया जा रहा है लाभान्वित

करसोग : राज्य सरकार द्धारा अनेक जनहितैषी व कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गर्भवती व धात्री माताओं व बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रदेश में अनेक आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन...
Translate »
error: Content is protected !!