कंगना रनौत का पहला रोड शो मंडी लोक सभा हल्के में, मिला जबरदस्त समर्थन : मंडी की बेटी, मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी – कंगना रनौत

by

एएम नाथ।  मंडी :  लोकसभा चुनाव के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी से टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद कंगना ने चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया है। इसी कड़ी में आज उनकी पहला रोड शो हुआ जिसमें काफी लोग शामिल हुए।  रोड शो में कंगना रनौत पर फूल बरसाए गए और जय श्री राम की गूंज भी सुनाई दी। रोड में लोगों की भारी भीड़ देखते हुए खुद कंगना रनौत भी गदगद हो गईं।

                           इस दौरान कंगना रनौत ने कहा, “आप यहां बड़ी भीड़ देख सकते हैं। बहुत सारे लोग यहां आए हैं। उन सभी को गर्व है कि मंडी की बेटी, मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं जब उनसे पूछा गया कि किन मुद्दों पर वह चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा भाजपा के लिए विकास मुख्य मुद्दा है। .मंडी की जनता दिखा देगी कि उनके दिल में क्या है।”

बता दें, मंडी से टिकट मिलने के बाद से ही कंगना रनौत लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से कंगना को लेकर किए गए भद्दे पोस्ट को लेकर भी काफी बवाल मचा था। कंगना रनौत के साथ-साथ बीजेपी के कई नेताओं ने इसकी कड़़ी आलोचना की थी। कांग्रेस से सुप्रिया श्रीनेत के इस्तीफे की मांग भी की जाने लगी थी। सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके नाम से एक पैरोडी अकाउंट एक्टिव है और ये पोस्ट उन्होंने खुद नहीं किया है। हालांकि उनकी इस सफाई से बीजेपी नेता संतुष्ट नजर नहीं आए।

कंगना ने इससे पहले मंडी सीट से टिकट मिलने के बाद बीजेपी पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा था, मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है, मैं इसका पालन करती हूं। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वसनीय लोक सेवक बनने की आशा रखती हूं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी ने की बाल स्वास्थ्य से संबंधित तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा : कृमिनाशक दवाई से न छूटे कोई भी बच्चा : DC अमरजीत सिंह

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में नोडल शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हमीरपुर 02 अगस्त। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को बच्चों से संबंधित स्वास्थ्य विभाग के तीन महत्वपूर्ण अभियानों एवं कार्यक्रमों की जिला स्तरीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला राहत कोष में भेंट किया एक लाख रुपए का चैक

ऊना: शिवपुर महाल स्थित लिवगार्ड बैट्रीज़ प्राईवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक अक्षोय कुमार राऊत ने आज जिला राहत कोष में एक लाख रूपये का चैक उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को भेंट किया। उपायुक्त ने कोरोना...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पूर्व मिसेज चंडीगढ़ अपर्णा सरगोता और उसका बेटे कुणाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार : 500 ग्राम सोने के बिस्किट, 7 लाख रुपये नकद और एक लग्जरी कार बरामद, विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप

चंडीगढ़  : पंजाब की मोहाली पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में पूर्व मिसेज चंडीगढ़ अपर्णा सरगोता और उसके बेटे कुणाल को गिरफ्तार किया है। फेज-11 थाना पुलिस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आशीष बुटेल ने ग्राम पंचायत चंदपुर के चोरनाली में जनसमस्याओं को सुना -पालमपुर को मॉडल विधान सभा क्षेत्र बनाना प्राथमिकता : आशीष बुटेल

पालमपुर, 13 नवंबर : मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास और शिक्षा आशीष बुटेल ने सोमवार को ग्राम पंचायत चंदपुर के चोरनाली में जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर...
Translate »
error: Content is protected !!