कनाडा में 4 भारतीय चेहरों को मिली कैबिनेट में जगह

by

कनाडा के नव नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नि ने हाल ही में अपने नए कैबिनेट का ऐलान किया है, जिसमें कुल 28 मंत्री शामिल हैं. साथ ही इस बार कैबिनेट में चार भारतीय मूल के सांसदों को भी शामिल किया गया है।

इनमें अनीता आंनद का नाम सबसे अहम है, जिन्हें देश की नई विदेश मंत्री बनाया गया है. इनके अलावा तीन भारतीय मूल के कनाडा निवासी, जिन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया है, वे हैं रुबी सहोता, रणदीप सराय और मनिंदर सिद्धू.

28 अप्रैल 2025 को कनाडा में हुए संघीय चुनाव में मार्क कार्नि ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की, जिसके बाद इस नए कैबिनेट का गठन किया गया. इससे पहले मार्च में जब कार्नि ने जस्टिन ट्रूड से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था, तब उन्होंने 24 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया था, जिसमें केवल 2 भारतीय मूल के नेता शामिल थे, लेकिन इस बार 4 भारतीय मूल के सांसदों को कैबिनेट में जगह दी गई है.

अनीता आंनद बनीं कनाडा की पहली हिंदू विदेश मंत्री

अनीता आंनद ने हाल ही में विदेश मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया. उन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण कर विदेश मंत्री का पदभार संभाला. इससे पहले वह देश की रक्षा और नवाचार मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. कोरोना महामारी के दौर में वह वैक्सीन आपूर्ति की प्रमुख प्रभारी रहीं और इस कार्य में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया.

रुबी सहोता बनीं नियंत्रण मामलों की सचिव

रुबी सहोता को अपराध नियंत्रण मामलों को संभालने की जिम्मेदारी देते हुए राज्य सचिव बनाया गया है. इससे पहले वह 2015 में ब्रैम्पटन नॉर्थ से सांसद रह चुकी हैं. इसके अलावा राजनीति से जुड़ने से पहले वह पेशे से वकील थीं।

रणदीप सराय को बनाया गया अंतरराष्ट्रीय विकास मामलों का सचिव

रणदीप सराय को अंतरराष्ट्रीय विकास मामलों का सचिव बनाया गया है. ये सरे सेंटर से सांसद हैं. रणदीप चौथी बार संसद के सदस्य बने हैं. सराय पहली बार 2015 में संसद के सदस्य बने, इसके बाद 2019 और 2021 में फिर से सदस्य बने।

मनिंदर सिद्धू बने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री

मनिंदर सिद्धू को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री बनाया गया है. वह ब्रैम्पटन ईस्ट के सांसद हैं. सिद्धू का जन्म पंजाब में हुआ था. वह बचपन में ही अपने परिवार के साथ कनाडा आए थे. उन्होंने कनाडा के कई मंत्रियों के लिए संसदीय सचिव के तौर पर कार्य किया है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस चितिंन शिबिर : एक परिवार में एक टिकट , गांधी परिवार में नही लागू होगा नियम

    उदयपुर :  पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब कर्ज उतारने का समय है। उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर  में  स्वागती भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया...
पंजाब

अरोड़ा द्वारा भगत नगर में ट्यूबवैल की शुरुआत, 20 लाख रुपए की लागत के साथ मुकम्मल हुआ प्रोजैक्ट,क्षेत्र में पानी की स्पलाई की नहीं रहेगी कोई किल्लत

होशियारपुर  :पंजाब सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किये गए शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के अंतर्गत उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 46...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीसे स्कूल चुवाड़ी का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित : समाज के उत्थान के लिए शिक्षण संस्थानों व बेहतर शिक्षा स्तर का महत्वपूर्ण योगदान- कुलदीप सिंह पठानिया

पेयजल योजना चुवाड़ी के संवर्धन में व्यय होंगे 25 करोड़,   विधानसभा अध्यक्ष ने 101 मेधावियों को वितरित किए टैबलेट एएम नाथ। चंबा (चुवाड़ी) , 7 जनवरी विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि...
article-image
पंजाब

शिक्षा व्यक्ति को एक अच्छा नागरिक बनाती है : मनीष तिवारी

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल खिजराबाद ने नवनिर्मित प्रबंधकीय कम्प्लेक्स का उद्घाटन किया मोहाली, 2 नवंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सेसांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि शिक्षा व्यक्ति को...
Translate »
error: Content is protected !!