गढ़शंकर: विधानसभा हलका गढ़शंकर के यूथ काग्रेस के अध्यक्ष सरपंच कमल कटारिया ने सांसद मनीष तिवारी ने अपने गांव कोकोवाल गुज्जरां व अन्य गावों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी और युवाओं के लिए खेल ग्राऊंड बनाने व स्र्पोटस किटें देने की मांग की। कमल कटारिया ने बताया कि संासद मनीष तिवारी मेरे गांव में शीध्र खेल ग्राऊड का काम शुरू करवाने का अश्वासन दिया। इस समय लार्ज सकेल इंडस्ट्रीयल कारपोरेशन के चैयरमेन पवन दीवान, रविंद्र लीडर, कमल, अशोक व जीवन लाल मौजूद थे।
कमल कटारिया ने सांसद तिवारी को मागों का सौंपा ज्ञापन
Jul 30, 2021