गढ़शंकर ।कन्या महाविद्यालय स्कूल के नजदीक स्थित भगवान परशुराम भवन में कम्युनिटी सेंटर के निर्माण के लिए
श्री ब्राह्मण सभा गढ़शंकर द्वारा आज सभा के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शौरी और नगर कौंसिल के अध्यक्ष त्रिंबक दत की अध्यक्षता में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें सभा के पदाधिकारियों ने लव कुमार गोल्डी से मांग करते हुए कहा कि भगवान परशुराम भवन में शहर के काफी हिस्से के लोग अपनी खुशी गमी के सभी प्रोग्राम बिना किसी शुल्क के परशुराम भवन में करते हैं और लोगों की जरूरत को देखते हुए यहां एक और हाल की जरूरत है। इसलिए पंजाब सरकार से ग्रांट लाकर भगवान परशुराम भवन में कम्युनिटी हॉल का निर्माण करवाया जाए। इस अवसर पर लव कुमार गोल्डी ने श्री ब्राह्मण सभा को भरोसा देते हुए कहा कि कम्युनिटी हॉल के लिए जितनी भी ग्रांट की जरूरत होगी। उसे सरकार से लाकर जल्द कम्युनिटी हॉल का काम शुरू करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर अजय कुमार अग्निहोत्री, विनय शर्मा, दीपक शर्मा, पार्षद सुमित सोनी, पार्षद दीपक कुमार दीपा, डॉक्टर विनीत लब और मुकेश शारदा आदि उपस्थित थे।