नई दिल्ली: पाकिस्तान से मिली बड़ी खबर के अनुसार यहां के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में हुई बेअदबी की खबर से ख़ासा बवाल मचा हुआ है। उलेखनीय है कि नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया है कि बीते 18 अक्टूबर को गुरुद्वारा के परिसर में पाकिस्तानी अफसरों ने शराब और नॉनवेज का सेवन किया था।
इधर करतारपुर साहिब गुरुद्वारा परिसर में डांस पार्टी आयोजित होने के BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के दावे पर SGPC के प्रवक्ता गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि, ” पूरा सिख समुदाय इस शर्मनाक घटना की निंदा करता है। पाकिस्तान सरकार को इस मामले में जरुर कार्रवाई करनी चाहिए। मैं अनुरोध करता हूं कि अकाल तख्त करतारपुर साहिब के जत्थेदार इस पर अपना रुख तुरंत स्पष्ट करें।”
घटना पर पंजाब के 12 विधायक अब जल्द ही पाकिस्तान के करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाएंगे और मत्था टेकेंगे। पंजाब विधानसभा सचिवालय ने जानकारी दी थी कि 13 विधायक गुरुद्वारे का दौरा करेंगे, लेकिन कांग्रेस विधायक नरेश पुरी ने कुछ व्यस्तता का हवाले देते हुए फिलहाल जाने से इनकार कर दिया है।